-

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देख गया था। वहीं बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो कंगना से नफरत नहीं करते और ना ही कंगना उनसे करती हैं। यहां तक कि उन्होंने वादा किया है कि उनके द्वारा होस्ट की जाने वाली अगली पार्टी में वो एक्ट्रेस को जरूर बुलाएंगे। इसी बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा करण के बच्चों रुही और यश जौहर से मिलने के लिए पहुंचे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने करण के प्रोडक्शन की 2016 में आई दूसरी फिल्म कपूर एंड संस में काम किया था। जल्द ही वो मनोज बाजपेयी के साथ थ्रिलर फिल्म अय्यारी में काम करेंगे। जिसमें कि वो अलग तरह के किरदार में नजर आएंगे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
शाहरुख खान की बेटी सुहाना करण के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। उन्हें फिल्म निर्माता के घर के पास देखा गया। जहां सुहाना फिल्म में अपना करियर बनाना चाहती हैं वहीं सुपरस्टार पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें। (Image Source: Varinder Chawla)
-
दिशा पटानी ने जस्टिन बबीर के लिमिटेड एडिशन कैप्सूल कलेक्शन को लॉन्च किया है। यह ब्रांड जस्टिन के पर्पस वर्ल्ड टूर की तैयारियां कर रहा है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
लॉन्च के मौके पर दिशा को जस्टिन के गानों पर नाचते हुए भी देखा गया। दिशा से जब टिकट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं इंतजार कर रही हूं। मैं पास पाने की कोशिश कर रही हूं। (Image Source: Varinder Chawla)