-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ उनकी अगली वाली फिल्म के अस्थायी नाम 'द रिंग' होने की पुष्टि कर दी है। अनुष्का इस समय नीदरलैंड के एमस्टर्डम में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। अनुष्का ने लिखा कि फिलहाल फिल्म का द रिंग टाइटल कामचलाई है।
-
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ की अपनी एक Photo अपलोड करते हुए एक कैप्शन लिखा… 'With the team, the crew moves to Amsterdam The Ring Working Title'
-
आपको बता दें कि इम्तियाज अली इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। शाहरुख और अनुष्का इम्तियाज के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।
-
इससे पहले दोनों स्टार्स की साथ में 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद यह तीसरी फिल्म है।
-
लिहाजा अब एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं। दिलचस्प ये भी है कि अब तक इन दोनों एक साथ जितनी भी फिल्में साथ की हैं। वे सभी सुपरहिट गई हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उनकी अपकमिंग फिल्म भी हिट ही जाएगी।