-
बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं। इन फिल्मों को सिनेमाघर में रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड से क्लियरेंस लेना पड़ता है। बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिन्हें सेंसर बोर्ड ने तमाम सीन हटाने के बाद रिलीज करने की परमिशन दी। लेकिन बहुत सी फिल्में ऐसी भी हैं जिनके आपत्तिजनक कंटेंट और बोल्ड दृश्यों पर सेंसर बोर्ड ने कड़ी आपत्ति जताई और उन फिल्मों को रिलीज होने की परमिशन ही नहीं दी। इसमें अनुराग कश्यप की ब्लैक फ्राइडे जो कि मुंबई बम धमाकों पर बनी थी शामिल है तो दीपा मेहता की फायर और वाटर भी शामिल है जिनमें समलैंगिकता दिखाई गई है। हालांकि इंटरनेट के जमाने में सेंसर बोर्ड के बैन करने के बाद भी लोग इन फिल्मों को देख रहे हैं। फिलहाल आइए डालते हैं उन चंद फिल्मों पर नजर जिन्हें अश्लील और बोल्ड दृश्यों के कारण सेंसर बोर्ड ने बैन तो कर दिया लेकिन लोग यूट्यूब पर इन फिल्मों को धड़ल्ले से देख रहे हैं।(All Pics: Youtube)
-
Unfreedom: राज अमित कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साल 2015 में रिलीज होना था। लेकिन सेंसर बोर्ड के बैन के चलते ऐसा आज तक ना हो सका। हालांकि ये फिल्म यूट्यूब पर देखी जा रही है।
-
The Painted House: उम्रदराज पुरुष और किशोर लड़की के प्रेमसंबंधों पर बनी इस फिल्म में कई जगह बोल्ड दृश्य दिखाए गए थे। सेंसर बोर्ड ने इसे भी बैन कर दिया था और ये भी यूट्यूब पर मौजूद है।
-
Urf Professor: पंकज आडवानी की उर्फ प्रोफेसर भी बैन होने के बाद यूट्यूब पर देखी जा रही है।
-
Kamasutra 3D: रुपेश पॉल की ये फिल्म कामुक दृश्यों से भरपूर है। बैन होने के बाद ये बी यूट्यूब पर देखी जा रही है।
-
Sins: यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म में एक पादरी और लड़की के बीच के जिस्मानी संबंधों को दिखाया गया था। सेंसर बोर्ड ने इसे बैन तो कर दिया लेकिन यूट्यूब पर ये फिल्म देखी जा रही है।
-
Paanch: अनुराग कश्यप की इस फिल्म को आपत्तिजनक भाषा और अडल्ट सीन्स के कारण बैन किया गया था और ये भी यूट्यूब पर उपलब्ध है।