-
बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी ही फिल्मों का निर्देशन किया है। ये स्टार्स इतने मल्टीटैलेंट है जो एक साथ कई काम करते हुए देखे गए हैं। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ उसमें एक्टिंग भी की थी।
-
S. V. Ranga Rao
साउथ के मशहूकर एक्टर एसवी रंगा राव ने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म ‘बंधवयालु’ और ‘चादरंगम’ फिल्म का निर्देश किया था। इन दोनों ही फिल्मों में उन्होंने अहम किरदार निभाया था। -
Senior NTR
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सीनियर एनटीआर ने 12 से भी ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है। इन फिल्मों में उन्होंने अहम किरदार निभाया था, इन फिल्मों में ‘कन्नन करुणाई’, ‘चंदा सासानूडू’ जैसी फिल्में शामिल हैं। -
Krishna
सुपरस्टार कृष्णआ ने 15 ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने इन फिल्मों में से कुछ का लेखन और निर्माण भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने इनमें अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ डबल रोल भी किया था। (Source: @urstrulymahesh/instagram) -
P. Bhanumathi
भानुमती रामकृष्ण ने एक्टिंग के साथ-साथ कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया है। साल 1953 में उन्होंने ‘चंडी रानी’ फिल्म का निर्देशन किया था। इसमें उनके साथ सीनियर एनटीआर और एसवी रंगा राव नजर आए थे। -
Savitri
साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस मानी जाने वाली सावित्री गणेशन ने 252 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था, जिसमें से उन्होंने 5 फिल्मों का निर्देशन भी किया। इन पांच फिल्मों में से 3 फिल्मों में वह अहम भूमिका निभाती नजर आई थीं। उन्होंने साल 1968 में आई तेलुगू फिल्म चित्रारी पपलू का निर्देशन किया था, जिसके लिए उन्हें ‘राज नंदी बेस्ट फिल्म अवॉर्ड’ मिला था। -
K. S. Ravikumar
के एस रविकुमार तमिल फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्म ‘थेनाली’ में कैमियो रोल में नजर आए थे। उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म का निर्माण भी किया है। इसके अलावा वह अपनी कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में भी नजर आ चुके हैं जिसका उन्होंने निर्देशन भी किया है।
(यह भी पढ़ें: साउथ के ये सितारे अचानक कम उम्र में ही कह गऐ दुनिया को अलविदा)
