-
एक्ट्रेस नेहा महाजन एक एमएमएस लीक मामले से चर्चा में आईं थीं। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि वो वीडियो फेक है और फिल्म के कुछ सीन्स को जोड़ कर बनाया गया है।
-
जब नेहा से फिल्म के बॉडी शोइंग सीन्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये सीन्स उन्होंने अपने घरवालों की इजाजत लेने के बाद किए थे।
-
बता दें कि फिल्म 'द पेंटेड हाउस' में नेहा ने कुछ न्यूड सीन्स दिए थे। इंटरनेट पर वायरल हुई वीडियो में वही सीन्स जोड़े गए थे।
संतोष बाबूसेनन और सतीश बाबूसेनन की इस फिल्म के इन्हीं सीन्स को CBFC ने काटने के निर्देश दिए थे। लेकिन दोनों डायरेक्टर सेंसर बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट चले गए थे। -
बता दें कि नेहा महाजन इससे पहले दीपा मेहता की फिल्म midnight children में भी काम कर चुकी हैं।
नेहा से पहले राधिका आप्टे के न्यूड तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों का राधिका ने खंडन किया था। उनका कहना था कि ये तस्वीरें एडिटेड हैं। अपने न्यूड सीन्स पर नेहा ने कहा था कि वे कहानी की डिमांड थे। इसलिए मैंने उन पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी।