-
चीन के शंघाई में सोमवार रात मानो परियां रैंप पर वॉक करती दिखीं। मौका था विक्टोरिया सीक्रेट्स फैशन शो 2017 का, जिसमें एक से एक लॉन्जरी, शानदार पर वाले कॉस्ट्यूम और गजब की परफॉर्मेंस देखने को मिलीं। लाइस रिबेरो को तकरीबन 13 करोड़ रुपए की ब्रा पहनने का मौका मिला। 600 कैरेट्स से अधिक भारी इस लॉन्जरी को बनाने में 350 घंटे (साढ़े 14 दिन) लगे थे। वहीं, सुपर मॉडल बेला हैडिड इस शो में दूसरी बार नजर आईं। रैंप पर वह पूरे आत्मविश्वास के साथ दिखीं। उधर, चीनी मॉडल मिंग शी के लिए भी चीजें कुछ ठीक नहीं रहीं। 28 साल की मॉडल रैंप पर फिसल गईं। ऐसा सिर्फ और सिर्फ उनकी लंबी ड्रेस की वजह से हुआ। मगर उन्होंने हालात संभाले और वॉक पूरी की। देखिए शो में किस तरह बाकी मॉडल्स ने ढाया हुस्न का जलवा।
-
विक्टोरिया सीक्रेट्स फैशन शो 2017 में मर्सिडीज बेंज अरीना में ग्रे कलर के कॉस्ट्यूम में रैंप वॉक करतीं मॉडल मार्था हंट। (फोटोः एपी/पीटीआई)
-
मर्सिडीज बेंज अरीना में ड्रेस हॉट लॉन्जरी पहन कर चलतीं एल्सा होस्क। (फोटोःएपी/एंडी वोंग)
-
फैशन नाइट से पहले पर वाला कॉस्ट्यूम पहनकर ड्रेस रिहर्सल करतीं लाइस रिबेरो। (फोटोः रायटर्स/एली सॉन्ग)
-
कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान ड्रेस पहनकर रैंप पर काले रंग की ड्रेस में चलने की प्रैक्टिस करतीं अद्रियाना लीमा। (फोटोः रॉयटर्स)
-
मॉडल ब्लांका पैडिला इस सफेद रंग के लॉन्जरी कॉस्ट्यूम में किसी परी से कम नहीं नजर आ रही थीं। (फोटोः रॉयटर्स/एली सॉन्ग)
-
फैशन शो में ब्लैक ड्रेस में कुछ यूं नजर आईं बेल्ला हैडिड। (फोटो एपी/एंडी वोंग)
-
ग्रे कलर की लॉन्जरी ड्रेस में कैमरे के सामने फैशन का जलवा बिखेरतीं टेलर हिल।(एपी/एंडी वोंग)
-
काले रंग की लॉन्जरी और फेदर्स के साथ पोज देते हुए अद्रियाना लीमा। (फोटो एपी/एंडी वोंग)
-
रोमी स्ट्रिज्ड की ड्रेस का पिछला हिस्सा विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में गुब्बारेनुमा आकृति में नजर आ रहा था। (फोटोः एपी/एंडी वोंग)
फैशन रैंप पर कैमरे के आगे मुस्कुराकर पोज देतीं अलेसैंड्रा एंब्रोसियो (फोटो रॉयटर/एली सॉन्ग) -
चीन की मॉडल मिंग शी के साथ शो में हादसा हुआ, जब वह घुटनों के बल गिर गई थीं।(फोटोः एपी/एंडी वोंग)
शो में महंगे और लग्जरी लॉन्जरी वियर में मस्ती करतीं मॉडल रोमी स्ट्रिज्ड (दाहिने से), कैंडिस स्वानीपोल, अद्रियाना लीमा, एलीसैंड्रा एंब्रोसियो, लिली एल्ड्रिज और एल्सा होस्क। (फोटोः रॉयटर्स)