-
पहले टेलीविजन आर्टिस्ट को बॉलीवुड स्टार्स के मुकाबले रुपयों के मामले में कम आंका जाता था। सबको लगता था कि ज्यादातर टीवी स्टार्स की पॉपुलेरिटी भले ही घर-घर तक हो लेकिन कमाई के मामले में वह बॉलीवुड स्टार्स से काफी पीछे हैं। वहीं जब बात करें छोटे पर्दे के फेमस कॉमेडियन्स की तो उन्हें देख लगता है कि वह कमाई के मामले में किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। इसका सुबूत उनकी महंगी गाड़ियां हैं जिन्हें वह इस्तेमाल करते हैं। कॉमेडियन भारती के पास काले रंग की मर्सडीज है तो सुगंधा मिश्रा के पास बीएमडब्ल्यू कार। उनकी इन कार से पता चलता है कि वह कितने शान से रहते हैं। मेल कॉमेडियन्स भी इनसे कुछ कम नहीं हैं। कोई रेंज रोवर्स को लेकर चलता है तो कोई बीएमडब्ल्यू का दीवाना है। किसी के पास मर्सडीज है तो किसी के पास ऑडी। चलिए बताते हैं टीवी स्टार्स की लग्जरी गाड़ियों के बारे में।
-
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के पास SUV रेंज रोवर इवोक है। जिसकी कीमत 55.28 से 95.53 लाख के बीच है।
-
क्यूट भारती सिंह के पास ब्लैक मर्सडीज है। इसके अलावा उनके पास ऑडी Q5 भी है।
-
गुत्थी बनकर दर्शकों को गुदगुदाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर के पास बीएमडब्ल्यू 5 है।
-
फेमस कॉमेडियन कीकू शारदा SUV कार के दीवाने हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू और ऑडी A8 है।
-
कपिल शर्मा शो में दादी के किरदार में नजर आने वाले अली असगर के पास मर्सडीज और होंडा सिटी कार है।
-
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पिंकी बुआ के किरदार में नजर आने वाली उपासना सिंह के पास मर्सडीज बेंज GCC कार है।
-
फेमस कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा के पास BMW X6 कार है। जिसकी कीमत 1.6 करोड़ से ज्यादा है।