-
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। इस हॉलीडे पर हिना अकेले नहीं हैं। उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी हैं। हिना ने अपने वैकेशन की ढेर सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ये तस्वीरें हिना के फैंस द्वारा काफी पसंद भी की जा रही हैं।
-
तस्वीरें शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा- उफ्फ ये समुंदर की खुशबू..
-
हिना ने अपने मालदीव्स वैकेशन से बिकिनी में कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
-
इस वैकेशन पर हिना खान के साथ रॉकी जायसवाल भी खूब मस्ती करते दिखे।
-
हिना और रॉकी ने मालदीव्स के नीले समुंदर में स्कूबा डाइविंग का आनंद लिया।
-
मालदीव्स की सुंदर वादियों में हिना खान भी काफी खूबसूरत लग रही हैं।
-
हिना की ये तस्वीर रॉकी ने खींची। हिना ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- पर्फेक्ट क्लिक बाय पर्फेक्ट पार्टनर
