-

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रह चुकीं नितिभा कौल अपने डिफरेंट अवतार को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में नितिभा ने उनके फोटोशूट की कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटो में नितिभा काफी स्टनिंग लग रही हैं।
-
एक समय साधारण सी दिखने वाली नितिभा कौल समय के साथ अपने हुनर और लुक्स निखारने की कोशिश में जुटी हैं और वे काफी हद तक इसमें सफल भी होती नजर आ रहीं हैं। (source- social media)
-
हाल ही नितिभा ने अपने सोशल एकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनका डिफरेंट लुक नजर आया है। (source- social media)
-
नितिभा इन दिनों मॉडलिंग में हाथ आजमा रही हैं। नितिभा ने कुछ समय पहले ही 'माइन एन योर्स वेडिंग शो' के साथ मॉडलिंग असाइनमेंट साइन करके फोटोशूट भी कराया था। (source- social media)
-
नितिभा इन दिनों डिफिरेंट फोटोशूट भी करा रही हैं। जिसमें वे अपने अट्रैक्टिव लुक का जलवा बिखेरती नजर आ रहीं हैं। (source- social media)
-
मॉडलिंग में हाथ आजमा रहीं नितिभा 'बिग बॉस' में जाने से पहले गूगल में जॉब करती थीं। नितिभा का ग्लैमर इंडस्ट्री से खास नाता रहा है। उन्होंने मिस इंडिया दिल्ली में हिस्सा लिया था। (source- social media)
-
'बिग बॉस-10' में नितिभा फिलाने से काफी पहले ही बाहर ही गई थीं। 'बिग बॉस' के बाहर नितिभा दोस्त मनवीर गुर्जर से अपनी क्लोजनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। (source- social media)
-
शो के बाहर आने के बाद कई बार मनवीर और नितिभा को साथ साथ पार्टी करते हुए भी स्पॉट किया गया था। (source- social media)
-
इस नए लुक में नितिभा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (source- social media)