-
लगभग तीन दशक पहले 1991 में अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म का नाम था सौगंध। इस फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने भी हिंदी सिने जगत में कदम रखा। फिल्म में शांतिप्रिया मेन लीड में थीं। शांतिप्रिया और अक्षय कुमार प्रेमी-प्रेमिका बने थे। फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन दोनों सितारों को लगातार फिल्मों में काम मिलता रहा। अक्षय की अगली ही फिल्म खिलाड़ी सुपरहिट रही तो शांतिप्रिया को बॉलीवुड से हमेशा निराशा ही हाथ लगी। 1991 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली शांतिप्रिया ने 1999 में शादी रचा ली। लेकिन शादी के 5 साल बाद ही उन्होंने पति को खो दिया। देखिए अब कैसी दिखने लगी हैं शांतिप्रिया।(All Photos: @iam_shanthipriya/instagram)
-
अक्षय कुमार के साथ सौगंध के फ्लॉप होने के बाद शांतिप्रिया ने फूल और अंगार, वीरता और इक्के पे इक्का जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन एक बार भी हिट फिल्म का स्वाद नहीं चखा।
-
बॉलीवुड में असफल करियर के बाद उन्होंने दोबारा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया। बॉलीवुड डेब्यू से पहले भी वह दक्षिण में एक जाना माना नाम थीं।
-
शांतिप्रिया ने एक्टर सिद्धार्थ रे के साथ शादी की थी। सिद्धार्थ रे कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह बाजीगर में पुलिसवाले के किरदार में थे।
-
शादी के 5 साल बाद ही साल 2005 में शांतिप्रिया के पति का निधन हो गया। सिद्धार्थ को मेजर हार्ट अटैक आया जिसने उनसे उनकी जिंदगी छीन ली।
-
शांतिप्रिया ने पति की मौत के बाद से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बना ली। आलम ये हुआ कि एक साथ ही बॉलीवुड करियर स्टार्ट करने वालों में से एक आज सुपरस्टार है तो दूसरा गुमनाम सितारा बन चुका है।
-
शांतिप्रिया ने हाल ही में दोबारा से पर्दे पर वापसी की इच्छा जताई है।
-
फिलहाल वह एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह आज कल इवेंट्स में दिलचस्पी ले रही हैं।
