-
आज के दर्शकों के बीच फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का चलन बढ़ गया है। जिसके बाद ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग तरह की वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं। एक सीजन खत्म होने के बाद दर्शक उस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी वेब सीरीज हैं, जिनका जोर-शोर से प्रचार तो हुआ लेकिन सीजन 1 के बाद सीजन 2 को कैंसल कर दिया गया।
-
Bard of Blood
जासूसी उपन्यास पर आधारित यह सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज ने दर्शकों के दिल पर कोई खास छाप नहीं छोड़ी। (Still from Film) -
इस सीरीज को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया था। इस सीरीज के दूसरे सीजन को कैंसल कर दिया गया है। (Still from Film)
-
Tandav
वेब सीरीज तांडव में सैफ अली खान भी नजर आए थे। मगर इस सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया। (Still from Film) -
खराब फीडबैक के बाद इसका दूसरा सीजन कैंसल कर दिया गया। (Still from Film)
-
Leila
इस सीरीज में हुआ कुरैशी नजर आईं थी। मगर फैंस ने वेब सीरीज को दर्शको का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। (Still from Film) -
इस वजह से इसका दूसरा सीजन रद्द कर दिया गया। (Still from Film)
-
Mastram
इस एरोटिक सीरीज ने सभी का ध्यान खींचा था। मगर अज्ञात कारणो से इसके पहले सीजन को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया। (Still from Film) -
इसके दूसरे सीजन की तो कोई चर्चा ही नहीं हो रही है। (Still from Film)
-
The Fame Game
माधुरी दीक्षित स्टारर इस सीरीज की कहानी दर्शकों को ज्यादा दिलचस्प नहीं लगी। जिसकी वजह से इस सीरीज के दूसरे सीजन को रद्द कर दिया गया है। (Still from Film)
