-
11 साल के लंबे इंतजार के बाद, द इंडियन एक्सप्रेस की मशहूर स्क्रीन मैगज़ीन ने फिर से वापसी की है। इस खास मौके पर आयोजित लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
श्रद्धा कपूर, जो इस इवेंट की खास मेहमान थीं, मैगज़ीन के पहले डिजिटल कवर का हिस्सा बनीं। (Photo: Indian Express)
-
उनके साथ इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और प्रतिभाशाली अभिनेता विजय वर्मा भी मौजूद थे। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
इस लॉन्च के मौके पर जहां श्रद्धा कपूर ने ब्लैक गाउन पहना हुआ था तो वहीं विजय वर्मा ने इवेंट के लिए एक ब्लैक जैकेट और ब्लैक जीन्स कैरी किया था। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
विजय वर्मा इस दौरान स्टाइलिश और कैजुअल में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
विजय वर्मा ने कैजुअल आउटफिट के साथ उन्होंने एक सिंपल एक्सेसरी भी पहनी हुई है। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
वहीं, बात करें राजकुमार हिरानी की तो उन्होंने अपने क्लासिक और स्मार्ट लुक के लिए लाइट ग्रे ब्लेज़र के साथ डार्क जीन्स और कंवर्स का स्नीकर शूज पहना हुआ था। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
SCREEN मैगज़ीन के लॉन्च इवेंट के लिए, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और एक्टर विजय वर्मा ने स्पेशल फोटोशूट भी कराया। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
इस स्पेशल शूट के जरिए दोनों सितारों ने SCREEN मैगज़ीन की वापसी को यादगार बना दिया। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
इस इवेंट में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका ने राजकुमार हिरानी और विजय वर्मा से बातचीत की। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
SCREEN मैगज़ीन के लॉन्चिंग इवेंट में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और विजय वर्मा ने करियर और जिंदगी से जुड़ी कई बातें कीं। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
राजकुमार हिरानी ने बताया कि उनके पास ‘मुन्ना भाई 3’ के लिए लिखी कई अधूरी स्क्रिप्ट्स हैं। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
वहीं विजय वर्मा ने बताया कि वह खुद को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिली। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
उन्होंने कहा, “मुझे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अच्छे दर्शक मिले हैं, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मुझे खुद को बड़े पर्दे पर देखना पसंद है।” (Express Photo)
-
ट्रोलिंग के प्रभाव के बारे में बात करते हुए विजय वर्मा ने कहा, “मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि मासूम लोग इन सभी कमेंट्स को सच मान लेते हैं. हालाँकि, कुछ टिप्पणियाँ हमें प्रेरित भी करती हैं।” (Express Photo)
-
उन्होंने कहा, “पहले जब कोई फिल्म रिलीज होती थी तो लोग उसके बारे में बात करते थे और दोस्त इस पर बहस भी करते थे। उस समय हमारे पास अपनी राय व्यक्त करने के लिए कोई मंच नहीं था।” (Express Photo)
-
एक्टर ने आगे कहा, “लेकिन अब, हम ऐसे समय में रहते हैं जब एक मंच है और लोग जो कहना चाहते हैं वह कहते हैं और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं।” (Express Photo)
-
दूसरी ओर, राजकुमार हिरानी ने कहा कि उन्होंने खुद को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पूरी तरह से दूर कर लिया है और इससे उनके जीवन में सुधार हुआ है। (Express Photo)
-
उन्होंने बताया कि “कुछ साल पहले, मुझे दुनिया बहुत परेशान करने वाली और बुरी लगती थी और फिर मैंने ट्विटर और इंस्टाग्राम बंद कर दिया और अचानक, दुनिया मुझे बहुत अच्छी लगने लगी।” (Express Photo)
-
डायरेक्टर ने आगे कहा, “हम अवश्य बुराई की दुनिया में रह रहे हैं। जब तक कुछ कमेंट या उस तरह की चीज को रोकने का कोई तरीका नहीं है, हम बस इसे पढ़ना बंद कर सकते हैं। मैं ईमानदारी से बताऊं तो में टीवी भी चालू नहीं करता।” (Express Photo)
-
Creater x Creater सेशन के दौरान राजकुमार हिरानी ने यह भी बताया कि उनके परिवार ने कभी किसी फिल्मी मैगजीन के बारे में बात नहीं की, लेकिन स्क्रीन अखबार की तरह आती थी, इसलिए उनके परिवार में इसे पढ़ा जाता था। (Express Photo)
-
बॉक्स ऑफिस के आंकड़े वास्तविक होते हैं या नहीं, इस पर SCREEN लॉन्च पर राजकुमार हिरानी ने कहा, “यह सिनेमा को आंकने का गलत तरीका है।” (Express Photo)
-
उन्होंने आगे कहा, “यह दुखद बात है कि जिस चीज पर निर्माता सालों तक काम करते हैं उसे पैसे के पैमाने पर मापा जाता है। यह हमें प्रभावित करता है।” (Express Photo)
-
बता दें, राजकुमार हिरानी भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित निर्देशकों में से एक हैं। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
जबकि, विजय वर्मा अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। वहीं, SCREEN मैगज़ीन का दोबारा लॉन्च होना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा और खास मौका भी है। (Express Photo by Amit Chakravarty)
(यह भी पढ़ें: SCREEN Launch: फिर लॉन्च हुआ ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ का मशहूर मैगजीन ‘स्क्रीन’, श्रद्धा कपूर बनीं कवर गर्ल)