-
छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सना अमीन शेख (Sana Amin Sheikh) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ (Scam 2003: The Telgi Story) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। (Source: @sanaaminsheikh/instagram)
-
इस वेब सीरीज में उन्होंने अब्दुल करीम तेलगी की पत्नी नफीसा का किरदार निभाया है। सीरीज में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। (Source: @sanaaminsheikh/instagram)
-
इस सीरीज से पहले वो टीवी सीरियल ‘गुस्ताख दिल’, ‘कृष्णदासी’ और ‘क्या मस्त है लाइफ’, ‘क्राइम अलर्ट’, ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने रेडियो डॉकी के रूप में भी काम किया है। (Source: @sanaaminsheikh/instagram)
-
यही नहीं, सना ने साल 2011 में अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम’ में अंजलि का किरदार भी निभाया था। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद वो आइलैंड सिटी, मैं मुलायम सिंह यादव हूं जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। (Source: @sanaaminsheikh/instagram)
-
सना अब तक पर्दे पर बेहद सीधी-सादी और भोली-भाली लड़की का किरदार निभाती रही हैं। लेकिन असल जिंदगी में वो काफी अलग हैं। (Source: @sanaaminsheikh/instagram)
-
सना एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Source: @sanaaminsheikh/instagram)
-
रियल लाइफ में सना काफी बोल्ड हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियन ड्रेस के साथ-साथ अपना वेस्टर्न लुक भी शेयर किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती हैं। (Source: @sanaaminsheikh/instagram)
-
सना शेख के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में टीवी शो डायरेक्टर एजाज शेख से शादी की थी। मगर शादी के 6 साल बाद 2022 में दोनों का तलाक हो गया। (Source: @sanaaminsheikh/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन है वो मलेशियन लड़की जिनके साथ जुड़ा शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर का नाम)