-
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को रिलीज होने वाली है। मगर उससे पहले इस फिल्म का गाना ‘पसूरी नू’ रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, 26 जून यानि सोमवार को रिलीज किया गया यह गाना कोक स्टूडियो पाकिस्तान के गाने ‘पसूरी’ का बॉलीवुड रीमेक है। इस गाने को सोशल मीडिया ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। लगो पसूरी नू गाने को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब लोग रीमेक सॉन्ग को ट्रोल कर रहे हैं, इससे पहले भी कई गानों के रीमेक लोगों को पसंद नहीं आए हैं। आइए जानते हैं उन गानों के बारे में।
-
Tip Tip Barsa Pani
रवीना टंडन स्टारर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ काफी हिट हुआ था। वहीं रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में इस गाने का रीमेक बनाया जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। (Still From Film) -
Tune Payal Hai Chhankai
फाल्गुनी पाठक के इस गाने ने फैंस के बीच खूब धूम मचाई थी। वहीं जब सिंगर नेहा कक्कड़ ने ‘तूने पायल है छनकाई’ गाने का रिमेक बनाया तो इस गानें को लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया। (Still From Film) -
Aap Jaisa Koi
1980 के दौर में नाजिया हसन ने यह आइकॉनिक गाना गाया था। मगर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरों’ में जब इस गाने का रीमेक बनाया गया तो लोगों ने कहा कि नाजिया के सॉन्ग के साथ नाइंसाफी की गई है। (Still From Film) -
Manike Mage Hithe
श्रीलंका की सिंगर का ये गाना भारत में भी काफी लोकप्रिय हुआ था। मगर जह इस गाने का रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया तो लोगों ने इसे खारिज कर दिया था। (Still From Film) -
Aankh Marey
कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति द्वारा गाए गए इस गाने का रीमेक नेहा कक्कड़ और मीका सिंह ने बनाया था। रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिम्बा’ का गाना आंख मारे लोगों को कुछ खास नहीं लगा था। (Still From Film) -
Ek Do Teen
फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ का रीमेक टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ के लिए बनाया गया तो इसे बहुत बुरी प्रतिक्रियाएं मिलीं थी। ओरिजनल गाने में जहां माधुरी दीक्षित ने डांस किया था तो वहीं इसके रीमेक वर्जन में जैकलीन फर्नांडिस अपने डांस से लोगों के दिलों में जगह बनाने में नकामयाब रहीं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: कृति सेनन से शाहिद कपूर तक, फिल्म फ्लॉप होने के बाद इन स्टार्स ने घटा दी अपनी फीस)
