-
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कार्तिक और कियारा काफी रोमांटिक अंदाज में दिखे। ट्रेलर देखने के बाद फैंस अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें ये फिल्म 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले आइए जानते हैं इसकी स्टारकास्ट ने अपने मेहनताने के लिए कितनी फीस चार्ज की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन से लेकर कियारा आडवाणी तक फिल्म की बाकी स्टारकास्ट ने को कितनी फीस मिली हैं। (Source: Kartik Aaryan/Facebook)
-
Kartik Aaryan
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन ने ‘सत्तु’ का किरदार निभाने के लिए 25 करोड़ रुपए फीस ली है। (Source: Kartik Aaryan/Facebook) -
Kiara Advani
इस फिल्म में कियारा ने ‘कथा देसाई’ का किरदार निभाने के लिए 4 करोड़ रुपए फीस ली है। Source: Kiara Advani/Facebook) -
Gajraj Rao
गजराज राव ने इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के पिता का किरदार निभाया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपए फीस ली है। (Source: Gajraj Rao/Facebook) -
Supriya Pathak
इस फिल्म में सुप्रिया पाठक ने कार्तिक आर्यन की मां का किरदार निभाया है। इस रोल के लिए उन्होंने 75 लाख रुपए फीस ली है। (Still From TV Show) -
Ritu Shivpuri
ऋतु शिवपुरी को इस फिल्म में अपने रोल के लिए 40 लाख रुपए मिले हैं। (Source: Ritu Shivpuri/Facebook) -
Shikha Talsania
शिखा तलसानिया को इस पिल्म के लिए 22 लाख रुपए पीस मिली है। (Source: @shikhatalsania/instagram) -
Mahru Sheikh
इस फिल्म में महरू शेख भी नजर आएंगी। इसके लिए उन्होंने 17 लाख रुपए फीस मिली है। (Still From TV Show)
(यह भी पढ़ें: Gufi Paintal Death: चीन से जंग के दौरान सेना में थे गूफी पेंटल, बॉर्डर पर करते थे रामलीला)
