-
बॉलीवुड एक्टर गजराज राव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इन दिनों वह ‘सत्यप्रेम की कथा’ में निभाए अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं। (Source: @gajrajrao/instagram)
-
गजराज राव ने 1994 में फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म ‘बधाई हो’ ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया। (Source: @gajrajrao/instagram)
-
हाल ही में एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 25 सालों से भी ज्यादा स्ट्रगल किया है। (Source: @gajrajrao/instagram)
-
एक्टर ने बताया कि गुजारा करने के लिए वो एक्टिंग के साथ-साथ कई छोटे-छोटे काम किया करते थे। एक्टर ने यह भी बताया कि उनके पास खाने के पैसे नहीं होते थे। (Source: @gajrajrao/instagram)
-
गजराज राव ने कहा, “मैंने बहुत सारी नौकरियां कीं। मेरे आसपास मुझे सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए भी कोई नहीं था। एक समय ऐसा आया था कि मेरी आर्थिक स्थिति बहुत बुरी हो गई थी।” (Source: @gajrajrao/instagram)
-
एक्टर ने कहा कि वो पैसे न होने के कारण कभी-कभी वो चाय पीकर भूखे पेट सोया करते थे और लोगों की गालियां भी सुनते थे। वह मुंबई शहर से अंधिरी पैदल जाते थे, क्योंकि ट्रेन या बस की टिकट लेने के पैसे नहीं हुआ करते थे। (Source: @gajrajrao/instagram)
-
एक्टर ने कहा कि जब आपके पास भोजन नहीं होता है, तो आपके सारे सपने और कल्पनाएं धरी की धरी रह जाती हैं। उस समय परिवार का भरण-पोषण करना महत्वपूर्ण था। (Source: @gajrajrao/instagram)
-
एक्टर ने यह भी बताया था कि वो दोस्तों के लिए फ्री में प्रोजेक्ट भी करते थे, तब जाकर उन्हें यह सक्सेस हासिल हुई है। गजराज राव अब बॉलीवुड में छाए हुए हैं और फिल्मों के लिए हाई फीस की डिमांड करते हैं। (Source: @gajrajrao/instagram)
-
लेकिन कभी-कभी उनकी हाई फीस से कास्टिंग डायरेक्टर्स को काफी दिक्कत होती है। गजराज ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे एक प्रोजेक्ट के लिए फीस कम करने के लिए कहा था तो उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था। (Source: @gajrajrao/instagram)
-
एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा, “जब मुझे ऐसा कहा जाता है तो मैं उन्हें जवाब देता हूं कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। ऐसे में अब मैं कुछ लग्जरी चीजें अपनी जिंदगी में चाहता हूं।” (Source: @gajrajrao/instagram)
-
बता दें, गजराज एक फिल्म के लिए 1-1.5 करोड़ तक फीस लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सत्यप्रेम की कथा’ के लिए भी उन्होंने 1 करोड़ रुपये लिए थे और माधुरी दीक्षित के साथ पिछले साल आई ‘मजा मा’ के लिए उनकी फीस 1.25 करोड़ रुपये थी। (Source: @gajrajrao/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो गजराज राव हाल ही में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आए थे। अब वो जल्द ही भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग पर आधारित ‘मैदान’ में नजर आएंगे। (Source: @gajrajrao/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे से पहले इन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है आदित्य रॉय कपूर का नाम)