-

सतीश कौशिक का पिछले महीने 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आज अगर वो जीवित होते तो अपना 67वां बर्थडे मना रहे होते। आज यानी 13 अप्रैल को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। सतीश कौशिक बॉलीवुड सिनेमा का एक ऐसा नाम है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सतीश कौशिक ने बतौर एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। एक्टिंग के साथ उन्होंने डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी कदम रखा था। मगर जितनी सफलता सतीश कौशिक को एक्टिंग फील्ड में मिली थी, उतनी डायरेक्शन में नहीं मिली । (Source: Satish Kaushik/Facebook)
-
सतीश ने 1980 के आसपास फिल्मों में काम करना शुरू किया था। मगर उनकों पहचान मिली 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के कैलेंडर वाले रोल से। (Source: screen Shot)
-
सतीश कौशिक ने ने 30 साल के फिल्म डायरेक्शन के करियर में 14 फिल्में डायरेक्ट की थी। इनमें से कई फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थीं। इन फिल्मों में बड़े सुपरस्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आए थे, मगर इसके बाद भी ये फिल्में फ्लॉप हो गई। चलिए जानते हैं उनके डायरेक्शन में बनी कौन-सी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। (Source: Satish Kaushik/Facebook)
-
साल 1993 में उन्हें प्रोड्यूसर बोनी कपूर की फिल्म ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ बतौर निर्देशक काम मिला था, जो उस दौर की सबसे महंगी फिल्म बताई जाती है। इस फिल्म का बजट 9 करोड़ बताया जाता है।
-
इस फिल्म में श्रीदेवी, अनिल कपूर, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ ने लीड रोल निभाया था। लेकिन उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ये फिल्म चल नहीं पाई। फिल्म फ्लॉप होने की वजह से सतीश कर्ज में भी डूब गए थे। (Source: Satish Kaushik/Facebook)
-
‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ के बाद साल 1995 में आई सतीश कौशिक की फिल्म ‘प्रेम’ भी फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में संजय कपूर और तब्बू लीड रोल में थे।
-
2002 में आई ‘बधाई हो बधाई’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, कीर्ति रेड्डी और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे। ये तमिल फिल्म ‘पूवे उनक्कागा’ की हिंदी रिमेक थे। ये फिल्म भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब रही थी।
-
साल 2008 में आई हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘कर्ज’ भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। ये फिल्म 1980 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कर्ज’ का रीमेक थी।
-
साल 2014 में में आई ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’ कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में शरमन जोशी, माही गिल, अनुपम खेर, मीरा चोपड़ा, परमब्रत चैटर्जी लीड रोल में थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
-
हालांकि, सतीश कौशिक ने कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की ‘तेरे नाम’ और पंकज त्रिपाठी की ‘कागज’ जैसी फिल्में शामिल हैं। (Source: Satish Kaushik/Facebook)