-
एक्ट्रेस सरगुन मेहता इन दिनों अपने पति रवि दूबे के साथ मालदीव्स में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। सरगुन मेहता और रवि दूबे दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम से कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। अनलिमिटेड फन करतीं सरगुन और रवि की तस्वीरों को देख फैंस कह रहे हैं कि 'लाइफ हो तो ऐसी'। सरगुन और रवि की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रवि और सरगुन के फैंस इन तस्वीरों को खूब शेयर कर रहे हैं। फोटोज में ये कपल मस्ती के साथ-साथ रोमांस भी करता नजर आ रहा है। रोमांटिक पलों की कुछ तस्वीरें रवि-सरगुन ने फैंस के साथ शेयर की हैं। देखें तस्वीरें (सभी फोटोज रवि दूबे और सरगुन मेहता के इंस्टा. अकाउंट से ली गई हैं।)
-
सरगुन और रवि दूबे समंदर किनारे रेत पर दौड़ते हुए
-
मालदीव्स में साथ में मस्ती करते हुए रवि दूबे और सरगुन मेहता
-
रवि टीवी के जाने माने एक्टर और शो एंकर हैं। वहीं सरगुन भी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
-
सरगुन ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है।
-
एक्ट्रेस ने कई सारी पंजाबी फिल्मों में काम किया। हाल ही में सरगुन ने गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘Chandigarh Amritsar Chandigarh’ में भी काम किया है।
-
सरगुन के पति और टीवी पर्सनालिटी रवि दूबे जीटीवी के शो 'घरजमाई' से काफी पॉपुलर हुए.
-
इसके बाद एक्टर ने कई सारे रिएलिटी शोज में बतौर एंकर भी काम किया।
-
इस वक्त सरगुन और रवि दोनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल साथ बिता रहे हैं।