-
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में ‘जैस्मिन’ की भूमिका निभाने वालीं वैभवी के साथ यह हादसा हिमाचल प्रदेश में हुआ। इस बात की जानकारी शो के मेकर जेडी मजेठिया ने दी है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ कार ट्रैवल कर रहीं थी। वो तीर्थन घाटी में घूमने जा रही थीं, लेकिन अचानकर टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और कार खाई में जा गिरी। (Source: @vaibhaviupadhyaya/instagram)
-
Vaibhavi Upadhyay
इस हादसे में वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनके मंगेतर की हालत स्थिर बनी हुई है। वैभवी उपाध्याय ‘सीआईडी’ और ‘अदालत’ जैसे कई शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इससे पहले भी कई टीवी स्टार्स की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जो सड़क हादसे में दुनिया को अलविदा कह गए। (Source: @vaibhaviupadhyaya/instagram) -
Jaspal Bhatti
साल 2012 में मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा जालंधर के पास शाहकोट में हुआ था जहां उनकी कार एक ट्रॉली से टकरा गई थी। वह टीवी के कई लोकप्रिय शो के हिस्सा रहे थे, जिनमें ‘फ्लॉप शो’ और ‘उल्टा-पुल्टा’ शामिल है। (Still from Show) -
Sonika Singh Chauhan
साल 2017 में मॉडल और एक्ट्रेस सोनिका चौहान की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। एक्सीडेंट के दौरान उनके साथ कार में बांग्ला एक्टर विक्रम चटर्जी भी मौजूद थे। उनकी एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं एक्टर विक्रम को सिर पर गंभीर चोट लगी थी। एक्ट्रेस कोलकाता और मुंबई मॉडलिंग की दुनिया में एक लोकप्रिय चेहरा थीं। मॉडलिंग के साथ-साथ सोनिका टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग किया करती थीं। (Source: Bikram Chatterjee/instagram) -
Rekha Sindhu
साल 2017 में हीं कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस रेखा सिंधु की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। चेन्नै की रहने वाली एक्ट्रेस बंगलुरु जा रही थीं, इस बीच रास्ते में उनकी कार एक ट्रक से भिड़ गई। कार में उनके साथ तीन और लोग सवार थे, जिन्होंने भी हादसे में दम तोड़ दिया। रेखा कन्नड़ फिल्मों और टीवी की कलाकार थीं। (Source: ANI)
(यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में दुनिया छोड़ गए नितेश पांडे, जानिए कैसी थी एक्टर की लव लाइफ) -
Gagan Kang and Arjit Lavania
साल 2017 में टीवी सीरियल ‘महाकाली’ के एक्टर और अरिजीत लवानिया की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। दोनों गुजरात के उमर गांव से शूटिंग पूरी करके मुंबई वापस लौट रहे थे। (Source: Instagram) -
उनके साथ यह हादसा मुंबई-अहमादाबाद हाईवे पर हुआ। उनकी कार एक कंटेनर से जा भिड़ी थी। दोनों एक्टर्स की मौके पर ही मौत हो गई। (Source: Instagram)
-
Anand Abhyankar and Akshay Pendse
मराठी और हिंदी सिनेमा के एक्टर आनंद अभ्यंकर और अक्षय पंडसे की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। दोनों मराठी अभिनेता लोकप्रिय मराठी टीवी सीरियल ‘माला सासू हावी’ में एक साथ काम कर रहे थे। (Still from Show) -
दोनों एक कार से मुंबई जा रहे थे, जहां रास्ते में एक टेंपो डिवाइडर तोड़कर उनकी कार से जा टकराया था। इस हादसे में अक्षय के दो साल के बेटे की भी मौत हो गई। (Still from Show)
(यह भी पढ़ें: अपनी मां जूही चावला की तरह खूबसूरत दिखती हैं जाह्नवी मेहता, स्पोर्ट्स में रखती हैं इंटरेस्ट)