-
विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों राजस्थान में अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान दोनों एक ऐसे परिवार से मिलने पहुंचे, जिसमें 170 लोग हैं। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
इस दौरान विक्की को पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहने देखा गया, तो वहीं सारा अली खान सूट सलवार में दिखाई दीं। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
राजस्थान के रहने वाले इस परिवार ने दोनों स्टार्स का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
परिवार से मुलाकात के वक्त दोनों स्टार्स काफी खुश नजर आए और उनके साथ चूल्हे की रोटी और सब्जी का जायका भी लिया। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
विक्की और सारा ने जमीन पर बैठकर भिंडी की सब्जी और रोटी का स्वाद लिया। खाने के बाद सारा और विक्की ने सब्जी की तारीफ भी की। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
दोनों स्टार्स ने परिवार के साथ मिलकर मस्ती भी की। परिवार की महिलाओं ने राजस्थानी गाने गाए, जिन्हें दोनों स्टार्स एन्जॉय करते नजर आए। पिरवार के साथ मिलकर दोनों ने डांस भी किया। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
दोनों स्टार्स ने परिवार के साथ मिलकर मस्ती भी की। परिवार की महिलाओं ने राजस्थानी गाने गाए, जिन्हें दोनों स्टार्स एन्जॉय करते नजर आए। पिरवार के साथ मिलकर दोनों ने डांस भी किया।विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस परिवार से मुलाकात की कुछ फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सहपरिवार! 170 सदस्यों वाली एक ज्वाइंट फैमिली… जितना पड़ा परिवार, उतना बड़ा दिल। दिल से राम राम है आप सबको!” (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
वहीं सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस परिवार से मुलाकात की एक वीडियो डाली है। सारा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सहपरिवार प्यार, अब हो जाओ हमारी फिल्म के लिए तैयार।” दोनों स्टार्स के इस पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
बता दें, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके इसी साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इंदौर में फिल्माई गई इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसे ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पांस मिला है। (Source: @saraalikhan95/instagram)
(यह भी पढ़ें: जन्म के बाद पिता ने नहीं देखा चेहरा, करिश्मा तन्ना ने शेयर किया चौंकाने वाला किस्सा)