-
एक्ट्रेस सारा अली खान ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ का दिल्ली शेड्यूल पूरा कर लिया है। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
फिल्म निर्माता-निर्देशक होमी अदजानिया ने सारा अली खान स्टारर इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
इस फिल्म में सारा अली खान के साथ करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, संजय कपूर, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया और टिस्का चोपड़ा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
सारा ने इंस्टाग्राम पर दिल्ली में रैप अप की एक झलक शेयर की है। इस मौके पर फिल्म की कास्ट और क्रू एक साथ नजर आए और जमकर मस्ती की। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
शूटिंग खत्म करने के बाद, सारा ने एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
इन तस्वीरों के साथ सारा ने दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहेब की भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की टीम के साथ नजर आईं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
इसके अलावा सारा ‘जरा हटके जरा बच के’ रोमांटिक ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। वह करण जौहर की अगली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में भी नजर आएंगी, जिसमें वह 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि के खिलाफ एक काल्पनिक कहानी में बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगी। (यह भी पढ़ें: ये बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों में निभा चुके हैं अंधे का किरदार, बटोरी थी खूब वाहवाही)
