फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं सारा अली खान इन दिनों अपने काम के जरिए काफी चर्चा में हैं। केदारनाथ के बाद सारा की झोली में रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सिंबा' भी आ गिरी थी। इस फिल्म में काम करके एक्ट्रेस ने अपने करियर में चार चांद लगा दिए। वहीं अब एक्ट्रेस सारा अली खान मैगजीन कवर्स पर भी नजर आने लगी हैं। सारा अली खान का हाल ही में बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला है। अपनी पहली दो फिल्मों में सारा अली खान काफी सिंपल रोल में नजर आईं। ऐसे में फैन्स के बीच उनकी इमेज सिंपल एंड स्वीट गर्ल वाली बनी। लेकिन अब जो सारा का बोल्ड फोटोशूट सामने आया है। इसके बाद से सारा अली खान की काफी चर्चा हो रही है। सारा इन तस्वीरों में ब्यूटीफुल और बोल्ड अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। सारा के इस अवतार को देख जहां उनके फैन्स उनके इस न्यू लुक को देख काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सारा का ये रूप बिलकुल भी नहीं भा रहा। ऐसे में कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करते दिखाई दिए। एक यूजर सारा के लिए लिखता है- 'मुस्लिम लड़कियों को ये सब सूट नहीं करता ।' तो दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये भी लाइन में लग गई हैं अब…।' अन्य यूजर लिखता है- 'इनका भी रूप बदलने लगा।' इस तरह के कमेंट्स देख कर सारा के फैन्स उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे आए। ऐसे में सारा के फैन्स कहते दिखे-'क्या लग रही हो सारा'। अन्य यूजर कहता- सारा आपका ये नया लुक बेहद शानदार है। बताते चलें, सारा ने ये फोटोशूट मैगजीन वोग के लिए कराया है। देखें सारा अली खान की ये तस्वीरें:- (सभी तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से ली गई हैं।) -
एक्ट्रेस सारा अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं।
-
सारा अली खान को दर्शक देखना काफी पसंद कर रहे हैं।
-
फिल्म केदारनाथ और सिंबा में उनके किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था
-
सारा अली खान इन दिनों फिल्मों में काफी सिंपल और स्वीट बनी नजर आईं।
-
वहीं अब सारा का ये रूप देखकर उनके फैन्स काफी हैरान और एक्साइटेड हैं।
-
इसके अलावा कुछ लोगों को सारा की ये छवि पसंद नहीं आई।
-