-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म को मिली-जुली प्रितिक्रिया मिल रही है। इन सबके बीच सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद को कंजूस बताते नजर आ रही हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
एक फिल्म से करोड़ो रुपए कमाने वाली सारा अली खान के पास आज किसी चीज की कमी नहीं है, इसके बावजूद वो पैसे सोच समझकर खर्च करती हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारा ने बताया कि उन्होंने रोमिंग शुल्क पर 400 रुपए खर्च करने के बजाय, उन्होंने अपने आसपास के लोगों से हॉटस्पॉट एक्सेस मांगा था। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह एक बार अबू धाबी गई थीं तो उनके प्रोड्यूसर दिनेश विजान का वॉयस नोट आया और उन्होंने कहा कि रोमिंग सिर्फ 400 रुपए में आती है तो इसे ले लेना। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
सारा अली खान ने कहा, “जब मैंने इंटरनेट पैक के बारे में पता करा तो उन्हें बताया गया कि 10 दिनों के लिए 3000 रुपए लगेंगे। लेकिन मैं वहां सिर्फ एक दिन के लिए गई थी, तो मैंने अपने हेयर ड्रेसर से हॉटस्पॉट लेकर काम चला लिया था।” (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
सारा का एक कंजूसी वाला किस्सा विक्की कौशल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के मंच पर बताया था। विक्की कौशल ने बताया था कि सारा अली खान एक बार अपनी मां अमृता सिंह पर गुस्सा कर रही थीं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
विक्की ने कहा, “जब मैंने सारा से वजह पूछी तो सारा ने गुस्से मे बताया कि मम्मी को अक्ल नहीं है 1600 रुपए का तौलिया ले आई हैं। 1600 का कौन तौलिया इस्तेमाल करता है।” (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
फिर सारा ने कॉमेडी शो पर ही कहा, “इतना महंगा तौलिया क्यों इस्तेमाल करना जब वैनिटी वैन में हर दिन 2-3 तौलिए फ्री मिल जाते हैं।” (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
आपको बता दें कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान एक साथ नजर आ रहे हैं। यह पहला मौका है जब विक्की कौशल और सारा अली खान एक साथ किसी फिल्म में लीड रोल रहे हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
(यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से समांथ रुथ तक, जब करीब अपनी ही उम्र के एक्टर्स की मां बनीं ये एक्ट्रेसेस)