-
Happy Birthday Sara Ali Khan: सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि घुमक्कड़ी, शायरी और अपने भाई इब्राहिम के साथ कमाल की बॉन्डिंग के लिए भी कई बार सारा चर्चा में रही हैं। सारा के जन्मदिन पर आइए देखते हैं इब्राहिम संग उनकी बॉन्डिंग।
-
पापा सैफ और भाई इब्राहिम के साथ सारा (Photo: Saba Pataudi/Instagram)
-
सारा इब्राहिम के लिए हमेशा से ख्याल रखने वाली बहन हैं। (Photo: Saba Pataudi/Instagram)
-
सारा अपने भाई को इगी पॉटर कहती हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
सारा अकसर इब्राहिम के साथ अपनी नई पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
हाल ही में रक्षाबंधन के दिन सारा ने भाई के साथ ये फोटो शेयर की थी। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
तस्वीरें शेयर कर सारा ने लिखा था कि जो कोई भी उनके भाई का दिल दुखाएगा वह उसे छोड़ेंगी नहीं। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
सारा ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा था- घर वहीं हैं जहां भाई है। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
सारा अपने भाई को फनी, टैलेंटेड और जरा हटकर बताती हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
सारा के दिल के सबसे ज्यादा करीब उनके भाई ही हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
बता दें कि सारा की तरह इब्राहिम ने भी फिल्मों में एंट्री मार ली है। हालांकि वह पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
इब्राहिम करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
पापा सैफ के साथ सारा और इब्राहिम। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
सारा और इब्राहिम अकसर वेकेशन पर साथ जाते हैं और जमकर मस्ती करते हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)
-
सारा अली खान भाई इब्राहिम के साथ मिलकर सोशल मीडिया में वीडियोज भी बनाती हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Instagram)