-
अभिनेत्री सपना पब्बी, गुरमीत चौधरी और अली फजल स्टारर फिल्म 'खामोशियां' के रीलिज़ को अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ऐसे में ख़बर यह आ रही है कि फिल्म राइटर विक्रम भट्ट और ऐक्ट्रेस सपना पब्बी के बीच हो गई है बड़ी बहस। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सूत्रों की मानें तो फिल्म के एक सीन को लेकर विक्रम भट्ट और सपना पब्बी एक-दूसरे से बहस कर बैठे। इस बहस के दौरान सपना ने विक्रम से यह तक कह दिया कि वह 'पॉर्न स्टार' नहीं हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म के प्रोमो को देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि फिल्म में काफी बोल्ड सीन्स हैं जिसकी वजह से फिल्म रिलीज से पहले ही काफी फेमस हो चुकी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ख़बरों की मानें तो फिल्म के 2 बोल्ड सीन को लेकर ही सपना पब्बी का विक्रम भट्ट के साथ तू-तू-मैं-मैं हो गया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो सपना खुद या विक्रम ही बता सकते हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
