-
Sapna Choudhary: हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी को लेकर पिछले दिनों खबरें आईं कि बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ने पॉलीटिक्स जॉइन कर ली है। हालांकि बाद में सपना चौधरी ने सामने आकर साफ तौर पर इस खबर को खारिज कर दिया। सपना चौधरी के कांग्रेस पार्टी जॉइन करने और उनके द्वारा साइन किए गए दस्तावेज भी दावे के तौर पर पेश किए गए। लेकिन सपना अपनी बात पर अड़िग हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा ने इन सबमें अपनी टांग अड़ाई है। कहा तो ये भी जा रहा है कि सपना चौधरी कांग्रेस की जगह बीजेपी जॉइन कर सकती हैं। हालांकि सपना ने खुले तौर पर ऐलान किया है कि वह कभी किसी भी पार्टी को जॉइन नहीं करेंगी। सेलिब्रेटीज का पॉलिटिक्स में शामिल होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स पॉलिटिकल पार्टियों का हिस्सा बन चुके हैं। तो वहीं रिएलिटी शो बिग बॉस के भी ऐसे कई एक्स कंटेस्टेंट रह चुके हैं जो कि पॉलिटिल पार्टी के साथ नाता जोड़ चुके हैं। आइए जानते हैं:- (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
-
साल 2010 में मनोज तिवारी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। भोजपुरी सिनेमा के सितारे और सिंगर मनोज तिवारी ने साल 2009 में समाजवादी पार्टी की ओर कदम बढ़ाया था। लेकिन यहां वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी।
-
साल 2006 में बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके रवि किशन ने साल 2014 में उत्तर प्रदेश में जॉनपुर से INC (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को जॉइन कर लिया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने जौनपुर से लोक सभा का चुनाव लड़ा। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में इस पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था।
बिग बॉस सीजन 11 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने भी हाल ही में पॉलिटिक्स जॉइन कर ली है। शिल्पा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। -
हमेशा विवादों में रहने वाले स्वयंभू बाबा स्वामी ओम ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। स्वामी ओम नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट का कहना है कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री के हिंदू विरोधी रवैये के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
-
रवि किशन और मनोज तिवारी साथ में..
-
सपना चौधरी फिलहाल लगातार इस खबर को मानने से इनकार कर रही हैं कि उन्होंने कांग्रेस को जॉइन किया है।
-
बिग बॉस के घर में सपना चौधरी पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल थीं।
-
सपना चौधरी बिग बॉस में साल 2011 के सीजन में नजर आई थीं।
-
सपना और शिल्पा शिंदे दोनों ही इस सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंतची थीं।
-
सपना चौधरी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियोज के जरिए फैन्स के बीच पॉपुलर रहती हैं।
