-

सपना चौधरी यूं तो अपने डांस के जलवे हमेशा बिखेरती रहती हैं। इस बार हरियाणा की शान माने जाने वालीं सपना चौधरी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सपना द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई कुछ तस्वीरें इस वक्त काफी चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, सपना ने पिंक कलर की लॉन्ग साड़ी ड्रेस पहनी है, जो कि डीप बैक वाली है। इस ड्रेस में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन फैंस सपना से पूछते नजर आ रहे हैं कि 'सपना इसमें अच्छी तो लग रही हो, लेकिन सपना तुम्हारा टैटू कहां हैं देसी क्वीन वाला'? सपना ने इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा- 'अच्छी चीजों पर फोकस कर रही हूं। काम की आदी हो गई हूं। पॉजिटिव वाइव्स हैं। देसी क्वीन।' ऐसे में इन तस्वीरों और उनके कैप्शन को देख कर लोगों को सपना के बैक टैटू की याद आ गई। सपना की बैक पर इन तस्वीरों में कोई टैटू नजर नहीं आ रहा है। जबकि सपना ने कुछ और तस्वीरें पहले पोस्ट की थीं उनमें सपना का टैटू नजर आ रहा था। देखें सपना चौधरी की ये तस्वीरें:- (सभी तस्वीरें सपना के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
-
सपना चौधरी की इस तस्वीर को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। सपना के फैंस पूछते नजर आ रहे हैं कि 'सपना का टैटू कहां गायब हो गया?'
-
सपना चौधरी के एक फैन ने सपना से पूछा – 'देसी क्वीन का टैटू? किधर गया।'
-
सपना के फैंस उन्हें उनके डांस और उनके सूट के लिए पसंद करते हैं। ऐसे में सपना के फैंस उन्हें इस ड्रेस में देख कर रिएक्ट भी करते दिखे
-
एक फैन ने लिखा – 'ज्यादा ही एटीट्यूड आ गया है'
-
सपना की बैक पर कुछ वक्त पहले ये टैटू नजर आया था।
-
'देसी क्वीन' वाला टैटू गायब देख कर फैंस सपना से एक ही सवाल पूछते नजर आए