
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी एक बार फिर अपने वायरल वीडियोज को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं दूसरी ओर सपना अपने हॉट अंदाज के जरिए भी फैंस को काफी रिझा रही हैं। हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे नियोन ग्रीन कलर के स्लीवलैस टॉप और हॉट पैंट में दिख रही हैं। अपने इस लुक में सपना फैंस के दिलों पर कहर ढा रही हैं। फोटो के कैप्शन में सपना ने लिखा, ''तरक्की और खुशी का आपस में कोई सम्बध नहीं है साहेब…खुद को खुश रखना कामयाब होने से कहीं मुश्किल है आज के दिन….।'' सपना ही यही तस्वीर नहीं बल्कि ऐसी कई तस्वीरें हैं जिनके जरिए फैंस का दिल जीत रही हैं। (All Photos- Instagram) 
सपना चौधरी आए दिन ही इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक तस्वीर शेयर करती हैं जिसमें वे अपने ग्लमैरस अंदाज का जलवा बिखेरती दिख रही हैं। 
ताजा तस्वीरों में सपना का अंदाज पहले से काफी बदला दिख रहा है। कहने को भले ही खुद को देसी क्वीन बताती हों लेकिन अब वे एक हॉट मॉडल बन चुकी हैं। 
वीडियो में आप सपना को सलवार कुर्ते में देखते हों लेकिन अपनी रियल लाइफ में वे मॉडर्न तरीके से रहने लगी हैं। 
उनके इस अवतार को देखकर यकीन नहीं होता कि ये वही सपना हैं जो अपने ठुमकों से हरियाणा के लोगों के बीच लोकप्रिय थीं लेकिन अब वे दूसरे देशों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। 
अब सपना डांस से ज्यादा अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर लाइमलाइट लूटती हैं। -
खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट में सपना तमाम एक्क्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं।
-
सपना का यह कायापलट बिग बॉस में आने के बाद हुआ था।