-
'बिग बॉस 6' का भी हिस्सा रह चुकीं सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने फेसबुक पर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए लिखा कि जब वह 24 साल की थी तब शिकागो में उनके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
44 साल की सपना ने कहा कि उस भयानक रात पर अपनी चुप्पी तोड़ने में उन्हें दो दशक लग गए, जिसे वह हर दिन भूलाने की कोशिश करती हैं। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
सपना ने लिखा, 'मैं अपने पिता की मौत के बाद शिकागो चली गई थी। जहां मेरे जैसे कई लोग थे, जिससे मुझे वहां टैटू बनवाने, बालों के साथ नए-नए प्रयोग करने जैसी तमाम आजादी हासिल हुई। एक बार क्रिसमस की रात में एक बार से अकेली बाहर आ रही थी। मैंने एक शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी और लाल लिपस्टिक लगा रखी थी। तभी कुछ लोगों ने मेरे सिर पर बंदूक रख दी और मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया।'
-
सपना ने अपनी भावनाओं को 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे’ वेबसाइट के जरिए जाहिर किया जहां तमाम लोग अपने जीवन के साथ जुड़े अनुभव और घटनाओं को साझा करते हैं।
-
साथ ही सपना ने यह भी बताया, 'इस घटना के बाद मैंने अपने आप को टूटने नहीं दिया और मैं आज भी शॉर्ट ड्रेस पहनती हूं और चमकीली लिपस्टिक लगाकर बाहर जाती हूं।