-
छोटे पर्दे पर अब तक कई एक्ट्रेसेस बेहद संस्कारी बहुओं के किरदार में नजर आ चुकी हैं। इन एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी पर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आने वाली बहुए रियल लाइफ में भी काफी संस्कारी हैं। चलिए जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के बारे में।
-
Rupali Ganguly
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली असल जिंदगी में भी उतनी ही सिंपल और संस्कारी हैं जितना वह इस शो में नजर आती हैं। रूपाली असल जिंदगी में भी अपने पूरे परिवार की हर जिम्मेदारी निभाती हैं। (Source: @rupaliganguly/instagram) -
Dipika Kakar
‘सुसराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ रियल लाइफ में बहुत ही सिंपल लाइफ जीती हैं। रील लाइफ की तरह रियल लाइन में भी दीपिका अपने परिवार वालों की सेवा करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। (Source: Dipika Kakar/Facebook) -
Divyanka Tripathi
टीवी पर संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी भी बहुत संस्कारी हैं। वह काम से फ्री होने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। (Source: Divyanka Tripathi/Facebook) -
Neha Marda
टीवी पर सीधी-साधी दिखाई देने वाली नेहा मर्दा भी रियल लाइफ में काफी संस्कारी हैं। (Source: Neha Marda/Facebook) -
Paridhi Sharma
‘जोधा अकबर’ में जोधा का किरदार निभा चुकीं परिधि शर्मा रियल लाइफ में भी परफेक्ट फैमिली वूमेन हैं। वह भी काम खत्म करने के बाद अपने फैमिली के साथ वक्त बिताती हैं। (Source: Paridhi Sharma/Facebook) -
Rubina Dilaik
टीवी शो ‘छोटी बहू’ में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली रुबीना असल जिंदगी में भी काफी संस्कारी हैं। काम से समय निकालने के वह परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। (Source: Rubina Dilaik/Facebook) -
Deepika Singh
टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में संध्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपने किरदार से सभी दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है। इस सीरियल में वह जिस तरह अपने घरवालों का ख्याल रखते नजर आई थीं, वैसे ही असल जीवन में भी वह बिल्कुल आम गृहणी की तरह अपना जीवन बिताती हैं। (Source: Deepika Singh/Facebook)