-
डेली सोप टीवी सीरियल्स में खूबसूरत संस्कारी बहुओं का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेज रियल लाइफ में जब मस्ती के मूड से निकलती हैं तो वह एक अलग ही अंदाज में नजर आती हैं। कई एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जिन्हें हमने टीवी पर तो खूबसूरत साड़ियों में लिपटे देखा है लेकिन वह जब बीच पर बिकिनी अवतार में उतरी तो कैसी नजर आईं, आइए देखते हैं एक झलक।
-
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कश्मीरा शाह तब से अब तक लंबा वक्त तय कर चुकी हैं। कश्मीरा आज कल अपने संस्कारी किरदार से बिलकुल जुदा लगती हैं।
-
टीवी शो 'कसम से' द्वारा अपने करियर की शुरुआत करने वाली रोशनी चोपरा ने लंबा सफर तय किया है। उन्होंने क्रिकेट मैचों के लिए होस्ट किया है और फैशन डिजाइनर रही हैं। उन्होंने यह तस्वीर मई 2017 में शेयर की थी।
-
नविना बोले टीवी शो 'मिले जब हम तुम' और 'जेनी और जीजू' के लिए मशहूर हुई थीं। जब बिकिनी में उनकी तस्वीरें लोगों ने सोशल मीडिया पर देखीं तो वह बिलकुल अलग ही नजर आईं।
-
टीवी शो देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका भदौरिया छुट्टियों के दौरान बिकिनी पहन कर बीच पर उतरीं तो वह कुछ इस अंदाज में नजर आईं। इस तस्वीर के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया। वजह? क्योंकि वह टीवी पर देवी का किरदार निभा रही थीं और लोग उन्हें इस लुक में देख कर भड़क गए।
टीवी शो राधिका में छोटी बहू का किरदार निभाने वाली रुबिना ने जब रियल लाइफ में बोल्ड लुक लिया तो उनकी तस्वीरों को खूब लाइक किया गया। टीवी शो राधिका में छोटी बहू का किरदार निभाने वाली रुबिना ने जब रियल लाइफ में बोल्ड लुक लिया तो उनकी तस्वीरों को खूब लाइक किया गया। -
छोटे पर्दे की नागिन यानि मौनी रॉय यूं तो बिकिनी अवतार में कम ही नजर आईं, लेकिन जब उन्होंने शिकागो से बिकिनी में इस तस्वीर को तकरीबन 2 लाख लोगों ने लाइक किया।
-
टीवी शो कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा यानि सृति झा जब थाइलैंड में छुट्टियां मनाने गईं तो वह कुछ इस अवतार में नजर आईं।
-
बिग बॉस फेम लोपामुद्रा राउत मिस इंडिया 2014 की सेकंड रनर अप थीं। कई टीवी शोज में काम कर चुकीं लोपा कई बार बिकिनी में नजर आ चुकी हैं।
-
टीवी शो जमाई राजा की एक्ट्रेस ने मालदीव्स में छुट्टियां मनाने के दौरान यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी।
-
'ये मेरी लाइफ है' से मशहूर हुईं शमा सिकंदर टीवी पर तो काफी संस्कारी अवतार में नजर आती रहीं लेकिन जब उन्हें लगा कि उनका करियर गोते लगाने जा रहा है तो उन्होंने बिलकुल अलग ही रुख अख्तियार कर लिया।
