-
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने हिंदी सिनेमा को ‘देवदास’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, गोलियों की रासलीला- रामलीला’, ‘पदमावत’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह अपनी फिल्मों की डिटेलिंग से लेकर परफेक्ट सीन की शूटिंग के लिए जाने जाते हैं। (Source: Bhansali Productions/Facebook)
-
हाल ही में एक्टर शरद केलकर ने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ की शूटिंग और संजय लीला भंसाली से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। (Source: Sharad Kelkar/Facebook)
-
उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली फिल्मों में डिटेलिंग के लिए किस हद तक जा सकते हैं। एक्टर ने बताया कि जब वह पहले दिन फिल्म के सेट पर पहुंचे थे तब बड़ा सेट देखकर उन्हें लगा था कि कितने पैसे बर्बाद किए जा रहे हैं। (Source: Bhansali Productions/Facebook)
-
शरद ने कहा कि अब तक केवल टीवी शो में काम करने के कारण उन्हें ये बर्बादी लग रहा था। हालांकि बाद में उन्हें समझ में आया कि संजय लीला भंसाली का विजन काफी स्ट्रॉन्ग है। (Source: Bhansali Productions/Facebook)
-
शरद ने बताया कि ‘रामलीला’ फिल्म के एक डांस सीक्वेंस को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दोबारा से शूट करवाया था। दीपिका पादुकोण के साथ 1000 डांसर्स परफार्म कर रहे थे। (Source: Bhansali Productions/Facebook)
-
एक्टर ने बताया दीपिका पादुकोण और डांसर्स ने ये डांस का सीक्वेंस पूरा कर लिया गया था। मगर एक गलती पकड़ने के बाद भंसाली ने सभी से ये पूरा सीन री-शूट करवाया था। (Source: Bhansali Productions/Facebook)
-
दरअसल, सेट पर 50 से भी ज्यादा दीये जल रहे थे, मगर इनमें से एक दीया बुझ गया था। जब भंसाली की नजर उस दीये पर पड़ी तो उन्होंने उस दीये को दोबारा जलवाया और डांस सीक्वेंस को फिर से री-शूट किया। (Source: Bhansali Productions/Facebook)
-
शरद ने कहा कि संजय लीला भंसाली अपने काम को लेकर इतने डेडिकेटेड हैं कि वो सेट पर हर चीज को बड़ी बारीकी से ऑब्जर्व करते हैं। वो अपने काम से बहुत प्यार करते हैं और शूट के दौरान वह किसी भी शॉट से तब तक संतुष्ट नहीं होते जब तक उन्हें जैसा सोचा है वैसा रिजल्ट स्क्रीन पर देखने को न मिले। (Source: Bhansali Productions/Facebook)
(यह भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ अमेरिका में हो गई थीं सेटल, जानिए कैसी रही है गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ की लव लाइफ)