-
बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त बाकी दूसरे स्टार नव्या नवेली, सारा खान, जाह्नवी कपूर और सुहाना खान की तरह बिल्कुल भी नहीं हैं बल्कि वह इन सबसे काफी अलग हैं। त्रिशाला की मां रिचा शर्मा भी एक एक्ट्रेस थीं और पिता संजय दत्त भी बी-टाउन की फिल्मों में सक्रीय हैं लेकिन त्रिशाला अपने पेरेंट्स से भी हटकर हैं। वह अपने स्टार पेरेंट्स और दूसरे स्टार किड्स की तरह बी-टाउन में फिलहाल अपनी किस्मत नहीं आजमा रहीं है। बल्कि पिछले काफी दिनों से वह फिल्मों से हटकर दूसरे फील्ड में बिजी हैं। आगे की स्लाइड में जानिए में आखिर संजय दत्त की बेटी ने अपनी खुद की क्या पहचान बनाई है।
-
त्रिशाला का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन वह रहती हैं न्यूयॉर्क में। आपको बता दें कि त्रिशाला न्यूयॉर्क में खुद का बिजनेस करती हैं। हालांकि, वह अपने पेरेंट्स से मिलने के लिए मुंबई आती रहती हैं।
त्रिशाला स्टार पिता संजय दत्त की बेटी होने के अलावा अपनी खुद की भी एक अहम पहचान बनाई है। त्रिशाला The Dream Tresses hair extension brand की फाउंडर के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में अपने ब्रांड The Dream Tresses hair extension brand को 23 अप्रैल, 2014 को लॉन्च किया था। इसके अलावा त्रिशाला अपनी लाइफस्टाइल और ब्यूटी ब्लॉग के लिए भी जानी जाती हैं। त्रिशाला अपने बिजनेस में काफी मशगूल रहती हैं। उन्हें बाकी दूसरे स्टार किड की तरह पार्टियों में जाने का शौक नहीं है। इसकी गवाह उनकी इंस्टाग्राम की तस्वीरें हैं। तस्वीरों के जरिए त्रिशाला अपने स्टाइल स्टेटमेंट को प्रमोट करती हैं। -
त्रिशाला अपने पिता के काफी करीब हैं।
त्रिशाला की मां रिचा की मौत 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से हुई थी। इसके बाद वह अपनी चाची और दादी के साथ न्यूयॉर्क में रहने लगीं। वहीं उनका लालन-पालन हुआ। बचपन से लेकर टीनएज तक त्रिशाला काफी मोटी थीं, लेकिन उन्होंने काफी वर्कआउट किया। लिहाजा, अब वह अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस को अपनी फिटनेस से मात देती हैं। -
फिलहाल, त्रिशाला का वजन 58 किलो है और हाइट 5.7 इंच है।