-    संजय दत्त की पत्नी मान्यता अपने दोनों बच्चों बेटी इकरा और बेटे शहरान के साथ इन दिनों श्रीलंका में छुट्टियां मना रही हैं। इस ट्रिप पर उनके पति संजय दत्त साथ नहीं गए हैं। जहां एक तरफ मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं वहीं संजय दत्त ने भी कुछ फोटोज को शेयर करते हुए बताया है कि वो उन्हें कितना मिस कर रहे हैं। (Image Source: Instagram) 
-    मान्यता पूल और बीच में स्विमवियर पहने हुए काफी सेक्सी लग रही हैं। (Image Source: Instagram) 
-    संजय दत्त के दोनों बच्चे श्रीलंका में काफी मजे कर रहे हैं। (Image Source: Instagram) 
-    संजय दत्त विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म मार्को से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। (Image Source: Instagram) 
-    कुछ दिनों पहले अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ संजय यादों की बारात में नजर आए थे। (Image Source: Instagram) 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  