-
Sanjay Dutt Vs Sridevi: संजय दत्त बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है। संजय दत्त ने अपने अभिनय से जहां करोड़ों के दिल जीते वहीं कुछ मौकौं पर अपनी हरकतों से लोगों संग रिश्ते भी खराब किया। ऐसा ही एक नाम है दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का। एक बार नशे की हालत में संजय दत्त श्रीदेवी के कमरे में पहुंच गए थे।
-
दरअसल पूरा मामला फिल्म हिम्मतवाला की शूटिंग के दौरान का है। इस फिल्म में श्रीदेवी लीड रोल में थीं। उनके साथ थे एक्टर जितेंद्र।
-
संजय दत्त श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे। जब उन्हें पता चला कि श्रीदेवी मुंबई में ही शूटिंग कर रही हैं तो वह उनसे मिलने सेट पर पहुंच गए। तब वह नशे में थे।
-
सेट पर उन्हें पता चला कि श्रीदेवी होटल रूम में चली गई हैं। संजय दत्त बिना कुछ सोचे समझे उसी हालत में उनके कमरे में चले गए।
-
श्रीदेवी संजय दत्त को उस हालत में देख डर गईं और चिल्लाने लगीं। काफी हंगामा हुआ। उस दिन के बाद से दोनों एक्टर्स के रिश्ते ऐसे खराब हुए कि फिर कभी नहीं सुधरे।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी ने इस दिन तय कर लिया था कि वह संजय दत्त के साथ कभी काम नहीं करेंगी। हालांकि सालों बाद दोनों फिल्म गुमराह में साथ नजर आए थे।
-
बताया जाता है कि गुमराह के सेट पर दोनों के बीच कोई बात नहीं होती थी। दोनों सेट पर आते अपने अपने शॉट देते और चले जाते।
-
All Photos: Social Media