-
सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा दोबारा से निकाह करने जा रही हैं। 2018 में तलाक के एक साल बाद सानिया मिर्जा की बहन एक बार फिर से दुल्हन बनेंगी। इस बात पर सानिया मिर्जा ने भी मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि इसी साल दिसम्बर महीने में अनम मिर्जा का निकाह होगा। अनम अपने प्रेमी असदुद्दीन संग शादी करने जा रही है। बता दें कि असदुद्दीन विख्यात क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं। (All Pics: Anam Mirza instagram)
-
असद और अनम पिछले साल भर से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ही हैदराबाद के रहने वाले हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजहरुद्दीन के बेट असद की अनम से मुलाकात हैदराबाद में एक फंक्शन के दौरान हुई थी। मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों के बीच मोहब्बत पनपने लगी।
-
अनम और असद कई बार एक दूसरे के साथ नजर आएं तो सोशल मीडिया में चर्चा होने लगी।
-
सानिया की बहन अनम फैशन डिजायनर हैं और हैदराबाद में ही फैशन आउटलेट भी चलाती हैं।
-
सानिया मिर्जा अकसर अपनी बहन के डिजाइन किए गए कपड़ों में नजर भी आती हैं।
-
29 साल के मोहम्मद असदुद्दीन ने अब तक दो प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं। वह गोवा की तरफ से रणजी मैच भी खेल चुके हैं।
-
सोशल मीडिया में दोनों की तस्वीरें खूब वायरल होती रही हैं। अब इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में जा रहे हैं।