-

पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार सना के चर्चा में आने की वजह उनकी एक फोटो है, जिसे खुद सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में सना बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। कुछ समय पहले सना द्वारा शेयर की गई यह फोटो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फोटो में सना के फैन्स उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस तस्वीर में सना की टांगें उन्हें बोल्ड लुक दे रही हैं। इसकी वजह से अब उन्हें ट्रोल्स ने निशाने पर ले लिया है।
-
फोटो में सना एक खूबसूरत गोल्डन वन पीस में सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंमने सुर्ख लाल लिपस्टिक भी लगाई है। फोटो में सना की टांगे काफी नजर आ रही हैं। इस फोटो में अब उन्हें टांगों को दिखाने की वजह से ढेर सारे कमेंट मिल रहे हैं।
-
सना की इस फोटो पर ट्रोल्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'टांगे कम दिखाओ'। वहीं एक इंस्टा यूजर ने लिखा, 'तुम्हारी टांगें तुमसे ज्यादा सुंदर हैं'। कुछ लोग उनकी टांगों को 'सेक्सी लेग्स' और 'ग्लैमरस' बता रहे हैं।
-
सना की इस फोटो पर कुछ फैन्स उनसे मेकअप टिप्स भी मांग रहे हैं। कुछ ने कमेंट कर पूछा कि 'कौन सा फाउंडेशन इस्तेमाल करती हो'।
-
सना को उनकी फोटो पर बॉडी शेप को लेकर भी काफी कमेंट किए जा रहे हैं। एक इंस्टा यूजर ने उन्हें कमेंट करते हुए पूछा 'क्या खाती हो जो इतना फिट हो'।
-
बता दें सना अक्सर अपनी ग्लैमसर तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी फोटो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर करती रहती हैं।
-
सना बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म टॉम, डिक एंड हैरी 2 में नजर आएंगी। वह पिछले दिनों कलर्स चैनल के शो एंटरटेनमेंट की रात में गेस्ट के रूप में नजर आ चुकी हैं। (All Photo Source: Instagram)