-
स्मार्टफोन की दुनिया में इन दिनों मोबाइल कंपनियों में सबसे स्लीमेस्ट फोन निकालने की होड़ मची हुई है। इसी कड़ी में एक नाम जुड़ा है सैमसंग ए-8 का। हालांकि भारतीय बाजार में अभी इसके मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है।
-
डिजाइन- 5.7 इंच सुपर एमोल्ड डिस्प्ले, 1080*1920 पिक्सल रिजोल्यूशन, स्क्रैच से सुरक्षित रखने के लिए गोरिल्ला ग्लास, 16 एम कलर
-
कैमरा<br/><br/>रियर कैमरा: लेडफ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा (गेट गोइंग, डिजिटल जूम वॉयन एक्टिवेशन, टाइमर, टच फोकस, पैनोरमा और फेस डिटेक्शन के साथ)<br/><br/>सामने का फ्रंट कैमरा: 5 मेगापिक्सल
-
प्रोसेसर-ऑक्टाकोर क्वालकॉम एमएसएम 8939 स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर (एड्रेनो 405 जीपीयू के साथ)
-
ऑपरेटिंग सिस्टम- सैमसंग ए-8 एंड्रॉयड के नवीनतम संस्करण 5.0.2 लॉलीपॉप पर चलता है।
-
कनेक्टिविटी- ड्यूल सिम (जीएसएम+जीएसएम), वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, वाई-फाई हॉटस्पॉट, ब्ल्यूटूथ v4.0, एचडीएमई स्लॉट, एनएफसी, माइक्रो यूएसबी स्पोर्ट, जीपीएस।<br/><br/>मेमरी- सैमसंग गैलेक्सी ए-8 16 और 32 जीबी के दो मॉडलों में उपलब्ध है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।