-
साउथ इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक जबरदस्त फैशनिस्टा भी हैं, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
वह अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘सिटाडेल’ के वर्ल्डवाइड प्रीमियर में अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। यहां उनके आउटफिट से ज्यादा उनके ज्वेलरी ने लोगों का ध्यान खींचा है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
लंदन में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग सीरीज सिटाडेल के ग्लोबल प्रीमियर में पहुंची सामंथा ने ब्लैक को-आर्डिन सेट के साथ Bulgari का डायमंड स्टेटमेंट नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और एक चंकी डायमंड ब्रेसलेट पहना था। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
एक्ट्रेस के लुक पर डायमंड ज्वेलरी के इस सेट ने चार चांद लगा दिए थे, वो इन तस्वीरों में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। मगर क्या आप जानते हैं सांप के डिजाइन वाली डायमंड ज्वेलरी की कीमत क्या है? (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
बताया जा रहा है कि सामंथा के नेकपीस की कीमत लगभग 2.9 करोड़ रुपए है। वही दूसरी तरफ उनके ब्रेसलेट की कीमत 2.7 करोड़ रुपए है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
आपको बता दें, प्रीमियर इवेंट के लिए सामंथा ने जो आउटफिट पहना हुआ है उसकी कीमत 81,307 रुपए बताई जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रीमियर से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वह अपना ग्लैमर्स लुक फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
बात करें सामंथा रुथ प्रभु के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शाकुंतलम’ में वह नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। अब वह तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुशी पर काम कर रही हैं, इस फिल्म में विजय देवरकोंडा भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
(यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने बड़ी बहू श्लोका को दिया दुनिया का सबसे महंगा हार, जड़े हैं 91 बेशकीमती हीरे, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश)