-
वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का इंतजार अब खत्म हो गया है, ये सीरीज 7 नवंबर, 2024 अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। राज और डीके के निर्देशन में बनी यह सीरीज प्रसिद्ध अमेरिकन स्पाई थ्रिलर ‘सिटाडेल’ का भारतीय स्पिन-ऑफ है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। (Still from Film)
-
इस सीरीज के लिए बड़े बजट का इस्तेमाल किया गया है, जो तकरीबन 40 करोड़ रुपये है। वहीं, इस सीरीज के कलाकारों ने भी अपनी भूमिकाओं के लिए अच्छी-खासी रकम वसूली है। चलिए जानते हैं किस स्टार ने कितनी फीस ली है। (Still from Film)
-
वरुण धवन
वरुण धवन ने इस सीरीज में लीड किरदार निभाया है और अपनी भूमिका के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा फीस वसूली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण ने इस सीरीज के लिए 20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम ली है। (Photo Source: @varundvn/instagram) -
सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा इस सीरीज में महिला लीड के रूप में नजर आ रही हैं। अपनी जबरदस्त अदाकारी और एक्शन सीन के लिए सामंथा ने 10 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है। (Photo Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram) -
केके मेनन
केके मेनन भी’सिटाडेल: हनी बनी’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 1.5 करोड़ रुपये की फीस ली है। (Photo Source: @kaykaymenon02/instagram) -
साकिब सलीम
साकिब सलीम भी इस सीरीज का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 40 लाख रुपये चार्ज किए हैं। (Photo Source: @saqibsaleem/instagram) -
सिकंदर खेर
सिकंदर खेर ने सीरीज में शान का किरदार निभाया है और इस भूमिका के लिए उन्हें 50 लाख रुपये दिए गए हैं। (Photo Source: @sikandarkher/instagram)
(यह भी पढ़ें: थाईलैंड में चला सोनू सूद का जादू, बने वहां के ब्रांड एंबेसडर)