-

तमिल और तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु 28 अप्रैल यानी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। समांथा साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पेमेंट पानी वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
उन्होंने ये मुकाम बहुत संघर्ष के बाद हासिल किया है। एक्टिंग से पहले सामंथा ने कई तरह की नौकरियां की थी। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने मॉडलिंग भी की थी। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
मॉडलिंग करते-करते सामंथा की फिल्मों में एंट्री हुई थी। ‘ये माया चेसावे’ फिल्म से सामंथा ने एक्टिंग डेब्यू किया। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने ‘ऊ अंतावां’ से घर-घर में मशहूर हुई सामंथा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलावा दिखा चुकी हैं। वह वेब सीरीज ‘फैमिली मैन: सीजन 2’ में नजर आ चुकी हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
बात करें, उनके नेट वर्थ की तो वह 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 2 करोड़ रुपए तक फीस लेती हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
टीवी विज्ञापनों के लिए सामंथा 3 से 5 करोड़ तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर पेड पोस्ट के लिए 20 लाख तक वसूलती हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सामंथा की सालाना आय 3 करोड़ रुपए से अधिक है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
फिल्मों के अलावा सामंथा दो स्टार्टअप भी चलाती हैं, जिसमें से एक फैशन लेबल ‘साकी’ है तो दूसरी प्री-स्कूल लर्निंग प्लेटफॉरम ‘एकम’। इसके अलावा उन्होंने एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी खोला है, जो गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देता है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
सामंथा के पास हैदराबाद की जुबली हिल के अन्न पूर्णा स्टूडियो में एक बड़ा घर भी है। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में एक 15 करोड़ का बंगला भी खरीदा है। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
सामंथा को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में 76 लाख रुपए की BMW 3 सीरीज, 2.2 करोड़ की लैंड रोवर, BMW X5, और जगुआर XFR शामिल हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
-
बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो आने वाले दिनों में सामंथा ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’, ‘कुशी’ और ‘सिटाडेल’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। (Source: @samantharuthprabhuoffl/instagram)
(यह भी पढ़ें: फिल्मफेयर अवॉर्ड में हिना खान ने पहना गोल्डन गाउन, एक्ट्रेस की किलर अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस)