-
हाल ही में सलमान खान के परिवार में तीन मौके ऐसे आए जिसका जश्न मनाना लाजमी था। पहली तो ये कि सलमान खान के पिता सलीम और मां सलमा की शादी के 55 साल पूरे हुए, दूसरा बहन अर्पिता की शादी के 5 साल पूरे हुए और तीसरा ये कि सलीम खान का 84वां जन्मदिन था। इन तीनों खुशी के मौकों को खान परिवार ने एक साथ सेलिब्रेट किया। उनके सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखिए कि सलमान के परिवार में कैसे मना जश्न:
-
पार्टी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान के बहनोई आयुष शर्मा ने लिखा- 'यादगार रात'। पार्टी में जमकर नाच गाना भी हुआ। तस्वीर में पीछे डीजे लगा हुआ दिख रहा है।
-
जश्न में कैटरीना कैफ और सलमान खान की दोनों बहनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है। फोटो के बैकग्राउंड में सजी हुई टेरेस नजर आ रही है। टेरेस को लाल गुब्बारों और लाइटिंग से सजाया गया है।
-
फोटो में सलीम खान अपनी दोनों पत्नियों, हेलेन और सलमा, के साथ बैठे हैं। पीछे आयुष शर्मा, अर्पिता, अतुल अग्निहोत्रि, अलविरा खान, सोहेल खान, अरबाज खान समेत अन्य लोग भी खास मौके पर फोटो क्लिक कराते दिख रहे हैं।
-
इस फोटो को अर्पिता खान ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है। तस्वीर में सलमान खान का पूरा परिवार नजर आ रहा है।
-
अर्पिता खान प्रेग्नेंट हैं। वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
-
अपने पापा मम्मी के साथ तस्वीर खिंचवातीं अर्पिता और उनके पति आयुष।