-
धूम सीरिज की फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है। बॉलीवुड गलियारों में चल रही खबरों के मुताबिक धूम सीरीज की अगली फिल्म में सलमान खान और रणवीर सिंह नजर आ सकते हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट ने दावा किया है कि इन दोनों को फाइनल भी कर लिया गया है।
-
धूम सीरीज की चौथी फिल्म का नाम 'धूम रिलोडेड: द चेज कंटीन्यूज' बताया जा रहा है। पहली तीन फिल्मों की तरह इस बार अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे।
-
एक न्यूज वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया, 'आदित्य चोपड़ा धूम रिलोडेड को युवा को लक्ष्य रखकर बनाना चाहते हैं। इसके लिए रनवीर सिंह से बेहतर कौन हो सकता है। वहीं नेगेटिव रोल के लिए सलमान खान से बात की जा रही है। यदि सब प्लान के अनुसार रहा तो सलमान और रनवीर धूम में नजर आएंगे।'
-
धूम सीरीज को हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की थीम पर बनाया गया है। धूम सीरीज की पहली फिल्म 2004 में रीलिज हुई थी। इसमें जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में थे। वहीं अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा पुलिसकर्मी के किरदारों में थे। फिल्म हिट साबित हुई थी।
-
इस सीरीज की दूसरी फिल्म धूम 2 में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय नेगेटिव रोल में थे। वहीं अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ ही इस बार बिपाशा बसु को भी पुलिस के किरदार में दिखाया गया। यह फिल्म काफी कामयाब रही
-
धूम-3 में आमिर खान चोर के किरदार में नजर आए। फिल्म में उनका डबल रोल था। कटरीना कैफ आमिर के अपॉजिट थीं। वहीं पुलिस के किरदार में एक बार फिर से अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की जोड़ी थी। जैकी श्रॉफ भी फिल्म में नजर आए थे। फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी।