-
सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है ऐसे में फिल्म की बंपर ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
फिल्म की जिस तरह से बंपर एडवांस बुकिंग हुई है, उससे तो यही लगता है कि सलमान खान अपना पिछला इतिहास फिर से दोहरा सकते हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई उनकी कई फिल्मों ने बंपर कमाई की है। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
रमजान के इस पाक महीने में सलमान खान की ओर से उनके फैंस को इस साल ईदी मिल ही गई है। मगर इस साल भाईजान की ईद पार्टी को लेकर कुछ खबर सामने नहीं आ रही है। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
बता दें, भाईजान की ईद पार्टी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित पार्टी में से एक है। पार्टी होने के तीन-चार दिन तक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और साथ ही चर्चा का विषय बनीं रहती है। उनकी इस पार्टी में इंडस्ट्री के बड़े से बड़े सितारे शिरकत करते हैं। (Source: Social Media)
-
पार्टी में खाने-पीने से लेकर म्यूजिक गाने सबका धमाकेदार बंदोबस्त होता है। वैसे तो हर साल ईद की शानदार पार्टी सलमान अपने घर पर ही देते हैं, लेकिन पिछले साल ईद की पार्टी का जिम्मा उनकी बहन अर्पिता खान ने उठाया था। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
वहीं इस साल भाईजान ईद की पार्टी को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। हो सकता है कि इस बार ईद की पार्टी न हो, क्योंकि जिस तरह सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, उसकी वजह से कुछ भी हो सकता है। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
बता दें, अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सलमान ईद के दिन अपने फैंस से मुलाकात करते हैं। मगर इस साल सलमान खान की सिक्योरिटी को देखते हुए उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ को जमा होने से भी रोका जा सकता है। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
मगर चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए सलमान खान ने अपने फैंस को निराश होने से बचा लिया है। उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में वह जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, जगपति बाबू, जस्सी गिल जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे। (Source: Salman Khan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: ब्रेसलेट के बाद रोलेक्स की ये घड़ी बनी सलमान खान का लकी चार्म, जानिए कितनी है कीमत)