-
एक्ट्रेस पूजा डडवाल हाल के कुछ सालों से जिस तरह के दिन देख रही हैं शायद ही कोई उस परिस्थिति में पड़ना चाहे। कभी बॉलीवुड के रंगीन दुनिया की चमक-धमक में जीने वालीं पूजा आज अपना पेट पालने के लिए लोगों को टिफिन सप्लाइ कर रही हैं। पूजा पिछले साल तब चर्चा में आई थीं जब उन्हें एक सरकारी अस्पताल में पाया गया था। वह टीबी की बीमारी से पीड़ित थीं। उनकी आर्थिक हालत इतनी बदतर हो चुकी थी कि वह अपने इलाज का खर्चा भी नहीं उठा पा रही थीं।
-
बीमारी में गुमनाम जिंदगी जी रहीं पूजा के लिए सलमान खान फरिश्ता बन कर सामने आएं। उन्हें जैसे ही पता चला कि पूजा इस हाल में हैं उन्होंने उनके इलाज की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली।
-
सलमान खान के इस अहसान के बदले पूजा ने उन्हें भगवान का दर्जा दिया है। पूजा कहती हैं कि वह जब भी अपने घर में मंदिर बनवाएंगी उसमें वह सलमान खान की तस्वीर रखेंगी।
-
पूजा डडवाल सलमान खान के साथ फिल्म वीरगति में काम कर चुकी हैं।
-
इसके अलावा वह हिंदुस्तान, मैडम नंबर 1, मृत्यु, सिंदूर का सौगंध, इंतकाम, तुमसे प्यार हो गया जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
-
पूजा टीबी की बीमारी से तो निजात पा चुकी हैं वेकिन आर्थिक तौर पर वह अभी भी बहुत संघर्ष कर रही हैं।
-
वह फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों से काम मांग रही हैं लेकिन उन्हें काम के बदले सिर्फ भरोसा मिल रहा है।
-
फिलहाल उनके एक दोस्त राजेंद्र सिंह ने उन्हें रहने की जगह औऱ टिफिन सर्विस चलाने का काम दिया है। पूजा इस काम से एक बार फिर से खुद को संभालने में लगी हैं।