-
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान को अब एक नया नाम मिलने वाला है। यह नाम उन्हें सबसे ज्यादा पसंद भी आएगा क्योंकि यह दिल के करीब जो होगा.. क्यों सोच में पड़ गए ना…दरअसल, ख़बर है कि सलमान खान की छोटी और लाडली बहन अर्पिता खान शर्मा मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद सलमान के छोटे भाई अरबाज खान ने दी है।
-
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अरबाज ने बताया है कि-' हां ये सच है कि अर्पिता मां बनने वाली है। हम सब इस खबर से बेहद खुश हैं।' अर्पिता की डिलिवरी अगले साल तक होगी।
-
सलमान खान को पहले भी बहव अलविरा के बच्चे इस खूबसूरत नाम 'मामा' कहकर पुकारते हैं लेकिन नये मेहमान के मुंह से मामा सुनना सलमान खान के लिए सबसे ज्यादा स्पेशल होगा।
-
आपको बता दें कि सलमान खान की अपनी बहन नहीं हैं अर्पिता, बावजूद इसके दोनों में सगे भाई-बहन से भी ज्यादा प्यार है।
-
बहन अर्पिता को सलमान ने बड़े धूमधाम से पिछले साल 18 नवंबर को विदा किया था।
