-
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को दो काले हिरणों के शिकार के मामले में गुरुवार को जोधपुर स्थानीय अदालत द्वारा फैसला सुनाया गया। इस मौके पर सलमान काली शर्ट और काले चश्मे में कोर्ट पहुंचे। वहीं, सलमान के फेमस बॉडीगार्ड शेरा उनके साथ साए की तरह लगे रहे। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो शेरा 20 साल से सलमान के साथ हैं। बता दें कि जोधपुर स्थानीय अदालत ने सलमान खान दो काले हिरणों के शिकार के मामले में पांच साल कारावास की सजा सुनाई, जिसके बाद उन्हें जोधपुर केन्द्रीय कारागार ले जाया गया। अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि अदालत ने इस मामले में आरोपी अन्य कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू, नीलम और एक स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सलमान खान को अदालत परिसर से पुलिस वाहन में जोधपुर केन्द्रीय कारागार ले जाया गया। चूंकि सलमान को तीन वर्ष से ज्यादा की सजा हुई है, इसलिए उन्हें जमानत के लिए उच्च न्यायालय में अर्जी देनी होगी। देखिए, सलमान खान के कोर्ट जाते वक्त की तस्वीरें। (All Photos: PTI)
-
सलमान खान ब्लैक शर्ट और उनके बॉडीगार्ड शेरा व्हाइट टी-शर्ट में थे।
-
शेरा कोर्ट के बाहर सलमान के साथ साए की तरह लगे रहे।
-
शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है और ये सलमान के फैन्स के बीच काफी फेमस हैं।
-
सलमान को चौथी बार जोधपुर केन्द्रीय कारागार ले जाया गया। इससे पहले वह कुल 18 दिनों के लिए तीन बार वर्ष 1998, 2006 और 2007 में भी जोधपुर जेल में रह चुके हैं।
-
सलमान खान को अदालत ने वन्यजीव (संरक्षण) कानून के प्रावधान 9/51 के तहत दोषी करार दिया।
-
सलमान खान की दोनों बहनें अलवीरा खान और अर्पिता खान भी जोधपुर कोर्ट पहुंची थीं।