-

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। तीन दशकों से ज्यादा के करियर में सलमान खान ने न सिर्फ़ सिनेमा पर राज किया, बल्कि करोड़ों दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई। एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और टीवी पर्सनैलिटी के तौर पर सलमान आज भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और कमर्शियल सितारों में गिने जाते हैं। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
सलमान खान को दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड (प्रोड्यूसर के रूप में) और दो फिल्मफेयर अवॉर्ड (एक्टर के रूप में) मिल चुके हैं। इतना ही नहीं, Forbes ने उन्हें 2015 और 2018 में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में भी शामिल किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कितने पढ़े-लिखे हैं और उनकी एजुकेशन जर्नी कैसी रही। आइए जानते हैं विस्तार से- (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
अभिनय की शुरुआत और स्टारडम का सफर
सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी, जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया। इसके बाद 1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram) -
सलमान खान की फैमिली और शुरुआती जीवन
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था। वह मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक (सलमा खान) के सबसे बड़े बेटे हैं। मुस्लिम पिता और हिंदू मां के घर जन्मे सलमान की परवरिश दोनों धर्मों की परंपराओं के साथ हुई। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram) -
सलमान खान की शिक्षा (Educational Qualification)
बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान पढ़ाई में भी अच्छे रहे हैं। सलमान ने अपनी प्राथमिक शिक्षा द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर से पूरी की, जहां उनके साथ उनके भाई अरबाज खान भी पढ़ते थे। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram) -
इसके बाद उन्होंने सेंट स्टैनिस्लॉस हाई स्कूल, बांद्रा (मुंबई) से अपनी स्कूलिंग पूरी की। सलमान ने आगे की पढ़ाई के लिए सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई में एडमिशन लिया, लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के लिए कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
एक्टिंग से पहले क्या करते थे सलमान?
कॉलेज छोड़ने के बाद सलमान खान ने फिल्मों में सीधे हीरो बनने की बजाय असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। खास बात यह है कि एक्टर बनने से पहले उन्होंने तीन स्क्रिप्ट्स भी लिखी थीं। इसके अलावा सलमान को पेंटिंग का शौक है, जो उन्होंने अपनी मां सलमा खान से सीखा। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram) -
‘Being Human’ के जरिए समाज सेवा
सलमान खान सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने साल 2007 में ‘Being Human Foundation’ की स्थापना की, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद करता है। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram) -
शिक्षा के क्षेत्र में Being Human के प्रमुख काम:
मुंबई के अक्षरा हाई स्कूल में लगभग 200 बच्चों की शिक्षा का खर्च। असीमा (Aseema) नाम की संस्था के जरिए 300 बच्चों को शिक्षा सहायता। गैर-शहरी इलाकों में Career Development Centres (CDC), जहां युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। महाराष्ट्र के आदिवासी और किसान समुदायों के 4000 बच्चों को बेसिक गणित सिखाने की पहल। और ‘वीर’ संगठन के साथ मिलकर दिव्यांग लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram) -
आज भी हैं मेगास्टार
सलमान खान का करियर कई उतार-चढ़ाव से गुजरा, लेकिन 2010 के बाद उन्होंने एक बार फिर एक्शन फिल्मों के जरिए जबरदस्त कमबैक किया। आज भी उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग किसी भी युवा स्टार से कम नहीं है। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: 19 साल की उम्र में तान्या मित्तल ने सिर्फ ₹500 से शुरू किया बिजनेस, आज बना करोड़ों का ब्रांड)