-
बॉलीवुड में ऐसे कई भाई-बहन हैं जो अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करते रहे हैं। लेकिन आज हम उन एक्टर्स की बहनों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने एक्टिंग की बजाय किसी और क्षेत्र में अपना सफल करियर बनाया है।
-
Abhishek Bachchan-Shweta Bachchan Nanda
अभिषेक बच्चन एक फेमस बॉलीवुड एक्टर हैं, और उनकी बहन श्वेता बच्चन नंदा एक राइटर, फैशन डिजाइनर और मॉडल हैं। (Source: @shwetabachchan/instagram) -
Salman Khan-Arpita Khan
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और उनकी बहन अर्पिता खान के पास लंदन स्कूल ऑफ फैशन से डिग्री है। वह मुंबई में इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम करती हैं। उनकी ज्यादातर कमाई अलग-अलग कंपनियों के स्पॉन्सरशिप के साथ-साथ एडवर्टाइजमेंट्स से भी होती है। (Source: @arpitakhansharma/instagram) -
Farhan Akhtar-Zoya Akhtar
फरहान अख्तर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्टिंग और सिंगिग के लिए भी काफी मशहूर हैं। तो वहीं उनकी बहन जोया अख्तर एक फेमस फिल्ममेकर हैं। उन्हें ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। (Source: @faroutakhtar/instagram) -
Tiger Shroff-Krishna Shroff
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपने एक्शन और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ फिटनेस एंथूजियास्टिक हैं और मुंबई में एक फिटनेस सेंटर भी चलाती हैं। (Source: @kishushroff/instagram) -
Tusshar Kapoor-Ekta Kapoor
तुषार कपूर की बहन एकता कपूर एक फेमस टेलीविजन और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वो अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। (Source: @tusshark89/instagram) -
Hrithik Roshan-Sunaina Roshan
ऋतिक रोशन की एक बड़ी बहन है जिसका नाम सुनैना रोशन हैं। वो एक प्रोड्यूसर और ब्लॉगर हैं। वह काइट्स (2010), कृष 3 (2013) और क्रेजी 4 (2008) जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। (Source: @hrithikroshan/instagram) -
Sanjay Dutt-Priya Dutt
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त राजनीति में काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी रुचि बॉलीवुड से ज्यादा राजनीति और समाज सेवा में है। उन्होंने 2005 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और शिवसेना उम्मीदवार से एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता। हालांकि, साल 2014 और 2019 में उन्हें लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। (Source: @priyadutt/instagram)
(यह भी पढ़ें: मायावती से ममता बनर्जी तक, जानिए कौन हैं इन महिला नेताओं के ‘राजनीतिक भाई’)
