-
साल 2023 आधा खत्म हो चुका है, इन 6 महीनों में कई बड़ी फिल्में आईं। इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, जिन पर मेकर्स ने खूब पैसे खर्च किए, लेकिन दर्शकों को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो बड़े स्टार्स होने के बावजूद दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में नाकाम रही।
-
Adipurush
16 जून को रिलीज हुई प्रभास और कृति सेनन स्टार फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग से लेकर वीएफएक्स तक ने दर्शकों को निराश किया। (Still From Film) -
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
21 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लोगों ने बहुत बेसब्री से इंतजार किया था। मगर इस फिल्म को देखने के बाद उनते फैंस भी निराश हो गए। (Still From Film) -
Mission Majnu
20 जनवरी को रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘मिशन मजनू’ फैंस को खुश करने में नाकाम रही। (Still From Film) -
Shehzada
17 फरवरी को रिलीज हुई कार्तिक की ‘शहजादा’ फिल्म अल्लू अर्जुन की हिट तेलुगू फिल्म ‘अलावैकुंठपुरमुलु’ का रीमेक है। लेकिन कार्तिक अल्लू अर्जुन की तरह लोगों को प्रभावित करने में नाकाम रहे। (Still From Film) -
Tu Jhoothi Main Makkaar
8 मार्च को रिलीज हुई तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई थी। यह फिल्म भी दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में नाकाम रही और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। (Still From Film) -
Bloody Daddy
9 जून को ओटीटी पर रिलीज हुई शाहिद कपूर स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ब्लडी डैडी को भी दर्शकों से अच्छा फीडबैक नहीं मिला। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: इन 7 सुपरहिट फिल्मों में एक्टर्स का प्यार नहीं हुआ मुकम्मल, क्लाइमेक्स ने तोड़ा फैंस का दिल)